जिंदगी की अंतिम सांस तक जेल में रहेगा 70 साल का बुजुर्ग, हर दिन अपने पापों को करेगा याद

Published : Dec 21, 2019, 05:56 PM IST
जिंदगी की अंतिम सांस तक जेल में रहेगा 70 साल का बुजुर्ग, हर दिन अपने पापों को करेगा याद

सार

कोटा. राजस्थान में 2 साल पहले हुए 7वीं कक्षा की लड़की से गैंगरेप के मामले में दोषी पाए गए दो युवकों को पोक्सो कोर्ट ने आजीवन कारावास की सुनाई है। जिसमें एक आरोपी 70 साल का बुजुर्बाग बूलाल माली है तो दूसरा 40 साल का उसका साथी है।

कोटा. राजस्थान में 2 साल पहले हुए 7वीं कक्षा की लड़की से गैंगरेप के मामले में दोषी पाए गए दो युवकों को पोक्सो कोर्ट ने आजीवन कारावास की सुनाई है। दोनों आरोपी अपनी अंतिम सांस तक जेल में रहेंगे। इसके साथ ही अदालत ने 35-35 हजार रुपयों का जुर्माना भी लगाया है।

 70 साल के बुजुर्ग ने अपने साथी के साथ 13 साल की लड़की से किया था रेप
दरअसल, यह  गैंगरेप की यह वारदात दो साल पहले 2017 को देवली माझी थाना इलाके में हुई थी। जहां 70 साल बाबूलाल माली और उसका 40 साल के साथी मोहित माली ने 13 साल की नाबालिग को फल खिलाने के बहाने सुनसान जगह ले जाकर रेप किया था।

कोर्ट ने 14 गवाहों के बयान के आधार पर दी सजा
पीड़िता के परिजन ने दोनों आरोपियों के खिलाफ देवली मांझी थाने में जाकर 30 मई 2017 को FIR दर्ज कराई थी। दोनों ने बच्ची को किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि बाद में दरिंदों को हिरासत में ले लिया था। शुक्रवार के दिन कोर्ट में सुनवाई के दौरान 14 गवाहों के बयान दर्ज कराए गए थे। जहां गवाहों के बयानों के आधार पर दोनों को दोषी करार दिया गया। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची