
जैसलमेर (राजस्थान). सोचिए अगर आप जिस जगह पर खड़े हों और वही जमीन धंस जाए तो क्या होगा। कुछ ऐसा ही भयानक मंजर राजस्थान के जैसलमेर जिले में देखने को मिला है। जहां 5 युवक एक दुकान के पास खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी बीच उनके नीचे की जमीन धस गई। पांचों युवक उस गड्डे में नीचे दब गए। इतना ही नहीं उनके पास खड़ी एक बाइक भी ऊपर जा गिरी। यह पूरी घटना तीन सेकंड के अंदर हुई।
बात करते-करते जमीन में समां गए
दरअसल, यह हैरान करने वाला नजारा जैसलमेर के रेलवे स्टेशन से आगे बाबा बावड़ी का है। जहां पर श्रवण चौधरी नाम के युवक की पंचर की दुकान है। उसकी दुकान के सामने से एक नाला गुजरता है, जो कि पत्थर की पट्टियों से ढका है। इसी दौरान पांच युवक अपनी कार का पंचर बनवाने के लिए उसकी दुकान पर पहुंचे थे। वह सभी नाले के ऊपर खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी बात करते-करते अचानक जमीन धंसने लगी और पांचों उसमें समा गए।
चश्मदीद ने बताया कि कैसे हुआ ये हादसा
इस पूरे मामले पर दुकान मालिक ने बताया कि जैसे ही जमीन धंसी तो ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो। महज तीन सेकंड के अंदर पाचों युवक उसमें समा गए। गनीमत रही की नाला सूखा था, नहीं तो किसी जान भी जा सकती थी। युवक ने बताया कि यह नाला तीन फीट गहरा है। लेकिन उसमें पानी नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के बाद राहगीरों की मदद से पाचों को निकाला। उनको हल्की चोट आई हुई हैं। उन्होंने बताया कि नाले में कई बार ऐसे हादसे हो चुके हैं। पशु-जानवर नाले में गिर जाते हैं।
घटना का शॉकिंग वीडियो आया सामने
पंचर दुकान के सामने नाले के धंसने का एक वीडियो भी सामने आया है। जो सोसल मीडिया पर खूब वारयल हो रहा है। जिसे कोई पहली बार देखता है तो वह हैरत में पड़ जाता है। किस तरह से पांच युवक एक बाइक से साथ मजह तीन सेकंड के अंदर जमीन के अंदर समा जाते हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।