ढाई साल के मासूम ने रख दिया चाबी पर हाथ, कार स्टार्ट होकर 40 फीट दूर जाकर 180 फीट गहरे कुएं में गिरी

Published : Apr 29, 2020, 10:07 AM IST
ढाई साल के मासूम ने रख दिया चाबी पर हाथ, कार स्टार्ट होकर 40 फीट दूर जाकर 180 फीट गहरे कुएं में गिरी

सार

यह हादसा जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर के नजदीक एक गांव में मंगलवार शाम को हुआ। कार के हैंडब्रेक न लगाना और मासूम का ध्यान न रखना इस एक्सीडेंट की वजह रही। चाचा-भतीजे की लाश निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार कुए में उल्टी जा गिरी थी। जरा-सी लापरवाही कैसे बड़ा हादसा बन जाती है, यह एक उदाहरण है। कार जैसे ही कुएं में गिरी..एक जोरदार धमाका हुआ। उसे सुनकर गांववाले दौड़े-दौड़े वहां पहुंचे। लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका।

जोधपुर, राजस्थान. जरा-सी लापरवाही कैसे बड़ा हादसा बन जाती है, यह एक उदाहरण है। यह हादसा जोधपुर जिले के पीपाड़ शहर के नजदीक साथीन रोड स्थित बागडिया बेरा गांव में मंगलवार शाम को हुआ। चाचा अपने मासूम भतीजे के साथ कार में बैठकर गाना सुन रहा था। अचानक मासूम का गलती से चाबी पर हाथ पड़ गया। इससे कार स्टार्ट होकर 40 फीट दूर जाकर 180 फीट गहरे कुएं में जा गिरी।

कार के कुएं में गिरते ही एक जोरदार धमाके की आवाज हुई। उसे सुनकर गांववाले दौड़े-दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन जब जब चाचा-भतीजे को बाहर निकाला जा सकता, उनकी मौत हो चुकी थी। कार के हैंडब्रेक न लगाना और मासूम का ध्यान न रखना इस एक्सीडेंट की वजह रही। चाचा-भतीजे की लाश निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार कुए में उल्टी जा गिरी थी। 


हादसे को देखकर दिल दहल गए...
जानकारी के अनुसार, 17 वर्षीय खुशालराम पुत्र जगदीश माली अपने ढाई साल के भतीजे पृथ्वीराज पुत्र महेंद्र को लेकर कार में बैठकर गाना सुन रहा था। तभी यह हादसा हुआ। कुएं में 15 फीट पानी भरा था। गांववालों ने रस्सियों के सहारे कार का ऊपर निकालने की कोशिश की, लेकिन रस्सी टूट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नगरपालिका से फायर ब्रिगेड और दो क्रेनें बुलाईं। इसी बीच रात करीब 9.30 बजे जोधपुर से एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची। करीब पौन घंटे बाद कार को कुएं से निकाला ज सका। घटना को देखकर लोगों के दिल दहल गए।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप
कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर