पुलिसवाले ने काट डाली खुद की गर्दन: ना चाहकर भी चुनी दर्दनाक मौत, पत्नी से कहता था-छोड़ जाऊंगा एक दिन तुझे

Published : Nov 24, 2022, 12:04 PM ISTUpdated : Nov 24, 2022, 01:40 PM IST
 पुलिसवाले ने काट डाली खुद की गर्दन: ना चाहकर भी चुनी दर्दनाक मौत, पत्नी से कहता था-छोड़ जाऊंगा एक दिन तुझे

सार

राजस्थान के भरतपुर  से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां पुलिस विभाग में तैनात एक शख्स ने अपनी पत्नी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। बीवी से कहता था तुझे एक दिन छोड़ जाऊंगा, फिर बाथरूम में जाकर खुद की गर्दन काट ली।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर पुलिस हेडक्वार्टर में एलडीसी के पद पर तैनात निरंजन ने खुद का गला काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। दरअसल निरंजन की मौत का कारण पति-पत्नी में रोज खटपट होना बताया जा रहा है। पत्नी का कहना है कि वह हमेशा कहते रहते थे कि एक दिन तुझे छोड़ दूंगा और दूसरी शादी करूंगा। लेकिन इससे पहले ही निरंज के मौत की खबर सामने आ गई। आपको बता दें कि यह पूरा मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है। जहां पर एलडीसी ने ससुराल में चाकू से अपना गला काट सुसाइड कर लिया।

पत्नी ने अक्सर रहता था नाराज, देता था छोड़ देने की धमकी
ससुराल वाले उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो उसे जयपुर रेफर कर दिया गया लेकिन निरंजन ने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीन पहले यानि 21 नवंबर को भी पुलिसकर्मी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। भरतपुर के चिकसाना थाना के न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी में यह वारदात हुई। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक निरंजन मूलत: कोटपूतली का रहने वाला है और नवंबर 2018 को भरतपुर की रहने वाली सुमन से उसकी शादी हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच लगातार खटपट चल रही थी। इस खटपट से बचने के लिए पत्नी पिछले लगभग 5 माह से अपने पीहर भरतपुर रह रही थी।

बाथरूम में गया और चाकू से काट ली अपनी गर्दन
निरंजन ने पहले भी सुसाइड करने का प्रयास किया था जिसकी शिकायत डीजी को की गई ​थी तो वहीं इस शिकायत के बाद निरंजन काफी नाराज हो गया था और मथुरा में रहने वाली अपनी बुआ के यहां गया और नुकीली चीज गले में घुसा ली थी। इसके बाद उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लाया गया। यहां से पत्नी मंगलवार देर शाम उसे अपने घर ले आई थी। शाम निरंजन बाथरूम गया और वहां चाकू से अपना गला काट लिया। काफी देर तक निरंजन बाहर नहीं आया तो पत्नी ने अपने परिवार वालों को बुलाया। जब सुमन के पिता ने गेट खोला तो निरंजन बेहोश पड़ा था। गंभीर अवस्था में निरंजन को भरतपुर से जयपुर के SMS अस्पताल में रेफर कर दिया गया लेकिन जयपुर पहुंचने से पहले ही निरंजन ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-इतना गरीबी किसी को ना बनाए: 3500 रुपए नहीं थे पिता के पास, तो 4 बच्चों-पत्नी की हत्या कर खुद भी मर गया

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट