पुलिसवाले ने काट डाली खुद की गर्दन: ना चाहकर भी चुनी दर्दनाक मौत, पत्नी से कहता था-छोड़ जाऊंगा एक दिन तुझे

राजस्थान के भरतपुर  से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां पुलिस विभाग में तैनात एक शख्स ने अपनी पत्नी से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया। बीवी से कहता था तुझे एक दिन छोड़ जाऊंगा, फिर बाथरूम में जाकर खुद की गर्दन काट ली।

जयपुर (राजस्थान). जयपुर पुलिस हेडक्वार्टर में एलडीसी के पद पर तैनात निरंजन ने खुद का गला काटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी है। दरअसल निरंजन की मौत का कारण पति-पत्नी में रोज खटपट होना बताया जा रहा है। पत्नी का कहना है कि वह हमेशा कहते रहते थे कि एक दिन तुझे छोड़ दूंगा और दूसरी शादी करूंगा। लेकिन इससे पहले ही निरंज के मौत की खबर सामने आ गई। आपको बता दें कि यह पूरा मामला राजस्थान के भरतपुर जिले का है। जहां पर एलडीसी ने ससुराल में चाकू से अपना गला काट सुसाइड कर लिया।

पत्नी ने अक्सर रहता था नाराज, देता था छोड़ देने की धमकी
ससुराल वाले उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे तो उसे जयपुर रेफर कर दिया गया लेकिन निरंजन ने रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि तीन पहले यानि 21 नवंबर को भी पुलिसकर्मी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। भरतपुर के चिकसाना थाना के न्यू पुष्प वाटिका कॉलोनी में यह वारदात हुई। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक निरंजन मूलत: कोटपूतली का रहने वाला है और नवंबर 2018 को भरतपुर की रहने वाली सुमन से उसकी शादी हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच लगातार खटपट चल रही थी। इस खटपट से बचने के लिए पत्नी पिछले लगभग 5 माह से अपने पीहर भरतपुर रह रही थी।

Latest Videos

बाथरूम में गया और चाकू से काट ली अपनी गर्दन
निरंजन ने पहले भी सुसाइड करने का प्रयास किया था जिसकी शिकायत डीजी को की गई ​थी तो वहीं इस शिकायत के बाद निरंजन काफी नाराज हो गया था और मथुरा में रहने वाली अपनी बुआ के यहां गया और नुकीली चीज गले में घुसा ली थी। इसके बाद उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लाया गया। यहां से पत्नी मंगलवार देर शाम उसे अपने घर ले आई थी। शाम निरंजन बाथरूम गया और वहां चाकू से अपना गला काट लिया। काफी देर तक निरंजन बाहर नहीं आया तो पत्नी ने अपने परिवार वालों को बुलाया। जब सुमन के पिता ने गेट खोला तो निरंजन बेहोश पड़ा था। गंभीर अवस्था में निरंजन को भरतपुर से जयपुर के SMS अस्पताल में रेफर कर दिया गया लेकिन जयपुर पहुंचने से पहले ही निरंजन ने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-इतना गरीबी किसी को ना बनाए: 3500 रुपए नहीं थे पिता के पास, तो 4 बच्चों-पत्नी की हत्या कर खुद भी मर गया

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat