
बांसवाड़ा, राजस्थान. प्यार में अकसर रुसवाई उठानी पड़ती है, लेकिन यह मामला प्रेमी की सार्वजनिक प्रताड़ना से जुड़ा है। कुछ लोगों ने प्रेमिका से मिलने पहुंचे एक प्रेमी को पकड़कर पेड़ से बांधा और फिर खूब पीटा। प्रेमी भी बदनामी के डर से चुप रहा। हालांकि इस घटना का कोई वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई और अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। प्रेमी जब प्रेमिका से मिलने पहुंचा, तब किसी ने उसे देख लिया था। पुलिस का कहना है कि अगर शख्स जबर्दस्ती किसी के घर घुसा था या महिला के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, तो पुलिस को सूचित किया जाना था।
मारपीट करके प्रेमी को भगाया...
यह शर्मनाक मामला बांसवाड़ा जिले के भूगड़ा थाना क्षेत्र के मियासा गांव का है। घटना मंगलवार की बताई जाती है। बताया जाता है कि गांववालों ने प्रेमी और प्रेमिका दोनों को पकड़कर पेड़ से बांधकर पीटा था। लेकिन वीडियो प्रेमी का ही किसी ने वायरल किया है। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई भी इसकी शिकायत करने को आगे नहीं आया।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि प्रेमी उदासजी के गढ़ा गांव का रहने वाला है। वह मियासा गांव में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। बताते हैं कि जैसे ही वो प्रेमिका के घर में घुसा, किसी ने पीछे से उसे देख लिया। इसके बाद शोरगुल सुनकर लोग जुट गए और दोनों को पकड़ लिया। भूगड़ा थाना प्रभारी गजवीर सिंह ने बताया इस बारे में किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं की है। फिर भी पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। शांति भंग करने पर दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है। अब पीड़ितों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।