राजस्थान में वकील की गोली मारकर हत्या, मर्डर के लिए बुलाए गए थे सुपारी किलर, सीसीटीवी में दिखा पूरा मामला

राजस्थान में अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ना पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का डर, जिसके चलते बदमाश दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अजमेर से मामला सामने आया है। जहां सुपारी किलर ने एक वीकल की हत्या कर दी।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 4, 2022 12:33 PM IST

अजमेर. राजस्थान के अजमेर एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई । वकील हजरत अली किसी काम से दोपहर में घर से बाहर निकले थे और उसके बाद उनकी मौत की खबर आई । हजरत अली के भाई नीरा खान ने पास ही रहने वाले लक्ष्मण काकड़ीवाल पर सुपारी किलर बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है । पुलिस और परिवार के लोगों को सीसीटीवी फुटेज मिला है, उस पर तीन आरोपी दिख रहे हैं । तीनों को परिवार के सदस्य जानते हैं । उनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस बीच वकील के शव को रखकर परिजनों ने मुआवजे और मुख्य आरोपी को पकड़ने की मांग कर दी है । 

सीसीटीवी फुटेज में दिखे हत्यारे
मामला अजमेर के ब्यावर सिटी थाना क्षेत्र के फतेहपुर दोयम कस्बे का है। प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस ने बताया कि वकील हजरत अली आरजेएस की तैयारी कर रहे थे और साथ में वकालत भी कर रहे थे । सबसे पहले शव देखने वाले हजरत अली के भाई नीरा खान ने पुलिस को बताया कि टोनी उर्फ विकास , बबलू और महेंद्र सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं।  वह लोग हत्या करने के बाद अपनी बाइक से जा रहे हैं । जिस जगह हजरत अली की लाश पड़ी थी वह घर से कुछ दूरी पर स्थित एक खंडहर नुमा कमरा था।  वहां पर लगातार फोन बजे जा रहा था ।

Latest Videos

गोली लगते ही सड़क पर जा गिरे वकील
हजरत अली के घर में किराए से रहने वाले बुधराम ने इस बारे में नीरा खान को जानकारी दी थी।  वहां जाकर जब परिजनों ने देखा तो हजरत अली अचेत हालत में पड़ा था मौके पर दो खोल गोली के भी पड़े हुए थे।  हजरत अली को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानिए क्या है वजह, जिसके कारण हुई हत्या
परिजनों का कहना है कि लक्ष्मण काकड़ीवाल नाम के एक व्यक्ति से उनका प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था । यह हत्या लक्ष्मण ने सुपारी किलर से करवाई है और इस हत्या में लक्ष्मण के बेटे ने भी उसका साथ दिया है। पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।  परिवार के लोगों से समझाइश लगातार जारी है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev