राजस्थान में अपराधिक घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। ना पुलिस का खौफ है और ना ही कानून का डर, जिसके चलते बदमाश दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अजमेर से मामला सामने आया है। जहां सुपारी किलर ने एक वीकल की हत्या कर दी।
अजमेर. राजस्थान के अजमेर एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई । वकील हजरत अली किसी काम से दोपहर में घर से बाहर निकले थे और उसके बाद उनकी मौत की खबर आई । हजरत अली के भाई नीरा खान ने पास ही रहने वाले लक्ष्मण काकड़ीवाल पर सुपारी किलर बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है । पुलिस और परिवार के लोगों को सीसीटीवी फुटेज मिला है, उस पर तीन आरोपी दिख रहे हैं । तीनों को परिवार के सदस्य जानते हैं । उनमें से एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इस बीच वकील के शव को रखकर परिजनों ने मुआवजे और मुख्य आरोपी को पकड़ने की मांग कर दी है ।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे हत्यारे
मामला अजमेर के ब्यावर सिटी थाना क्षेत्र के फतेहपुर दोयम कस्बे का है। प्रारंभिक जांच पड़ताल के आधार पर पुलिस ने बताया कि वकील हजरत अली आरजेएस की तैयारी कर रहे थे और साथ में वकालत भी कर रहे थे । सबसे पहले शव देखने वाले हजरत अली के भाई नीरा खान ने पुलिस को बताया कि टोनी उर्फ विकास , बबलू और महेंद्र सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हैं। वह लोग हत्या करने के बाद अपनी बाइक से जा रहे हैं । जिस जगह हजरत अली की लाश पड़ी थी वह घर से कुछ दूरी पर स्थित एक खंडहर नुमा कमरा था। वहां पर लगातार फोन बजे जा रहा था ।
गोली लगते ही सड़क पर जा गिरे वकील
हजरत अली के घर में किराए से रहने वाले बुधराम ने इस बारे में नीरा खान को जानकारी दी थी। वहां जाकर जब परिजनों ने देखा तो हजरत अली अचेत हालत में पड़ा था मौके पर दो खोल गोली के भी पड़े हुए थे। हजरत अली को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानिए क्या है वजह, जिसके कारण हुई हत्या
परिजनों का कहना है कि लक्ष्मण काकड़ीवाल नाम के एक व्यक्ति से उनका प्लॉट को लेकर विवाद चल रहा था । यह हत्या लक्ष्मण ने सुपारी किलर से करवाई है और इस हत्या में लक्ष्मण के बेटे ने भी उसका साथ दिया है। पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। परिवार के लोगों से समझाइश लगातार जारी है।