न्यू ईयर मनाने गए युवक की बेरहमी से हत्या: क्रूरता ऐसी थी कि बेटे की लाश देखकर मां की भी मौत हो गई

1 जनवरी को जहां लोग साल 2023 के स्वागत का जश्न मना रहे थे। वहीं राजस्थान के अलवर में कुछ लोगों ने न्यू ईयर मनाने गए एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। क्रूरता ऐसी थी कि बेटे की लाश देखकर मां की भी मौत हो गई।

अलवर. राजस्थान के अलवर शहर से हत्या का बड़ा मामला सामने आया है। हवला बनाने वाले पलटे से बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर दी। पलटा ऐसे चलाया जैसे तलवार चलाई हो, उसके बाद युवक को कई जगहों से काट दिया। लाश जब घर पहुंची तो लाश देखकर मां की तबियत बिगड़ गई और कुछ घंटों के बाद मां ने भी दम तोड़ दिया। इस मामले के बाद अलवर में हगांमा मचा हुआ है। अलवर के बगड थाना इलाके का यह पूरा मामला है।

नया साल मनाने गया था बेटा 
पुलिस ने बताया कि मीणापुरा निवासी अंकित मीणा और उसका बड़ा भाई मीणा शनिवार को नया साल मनाने के बाद देर रात घर लौट रहे थे। दोनो भाई नया साल दोस्तों के साथ मनाकर आ रहे थे। इसी दौरान दोनो भाई मूंडपुरी गांव से बाइक से घर आ रहे थे। छोटे भाई अंकित ने बड़े भाई यादराम के कहने पर बाइक रोक दी। यादराम बाइक से उतरा और पेशाब करने के लिए नजदीक ही एक दीवार के पास चला गया। इतनी देर में वहां पर बाइक और जीप पर सवार होकर कई लोग आए। उनमें लालाराम, संदर, रामलाल समेत अन्य लोग थे। इनकी दोनो भाईयों से  रंजिश चल रही थी। सभी ने मिलकर यादराम को पकडा और उनमें से एक ने हलवा बनाने वाले पलटे से यादराम के सिर से लेकर पैरों तक कई जगहों से काट दिया। रविवार सवेरे यादराम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।  

Latest Videos

 बेटे के गम में मां ने भी तोड़ दिया दम
65 साल की मां भौंरी देवी ने जब बेटे की लाश देखी तो वह बीमार हो गई। भौंरी देवी को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ  देर में ही भौंरी देवी की मौत हो गई। बेटे के गम में मां ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद रविवार शाम तक बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में शव रखकर प्रदर्शन किया गया। पुलिस ने समझाकर मामला शांत कराया। 

एक साथ हुआ मां-बेटे का अंतिम संस्कार
मृतक पक्ष का कहना है कि नामजद आरोपी होने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है। फिलहाल मां और बेटे दोनो का अंतिम संस्कार कर दिया गया है, लेकिन इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस माहौल को काबू में रखने के लिए पुलिस का बंदोबस्त किया गया है। आज भी पुलिस टीमें तैनात हैं ।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता