हे भगवान! जो बच्चा जन्मा नहीं उसे मिली मौत की सजा, मां की कोख में ही दुनिया छोड़ गया मासूम

राजस्थान के अलवर से दिल को झकझोर देने वाली घटना हुई। जहां कुछ दबंगों ने एक गर्भवती की पेट में ऐसी लात मारी की कोख में पल रहे मासूम की मौत हो गई। वहीं प्रसूता की हालत भी गंभीर बनी हुई है। हैरानी की बात यह है कि यह मामला स्कूली बच्चों की मारपीट से हुआ और नवजात की मौत तक जा पहुंचा।

अलवर. राजस्थान के अलवर शहर से बड़ा मामला सामने आया है। अलवर में दबंगों ने दुनिया में आने वाले एक शिशु की हत्या कर दी। बेहद मामूली विवाद का खामियाजा इस बच्चे को भुगतना पड़ा। बच्चे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उधर पुलिस आरोपियों की तलाश में दिन रात एक कर रही है। मामला अलवर के नौगावां थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि नीकच गांव में रहने वाले राहुल खान की पत्नी सुमन की हालत गंभीर बनी हुई है। सुमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

स्कूल में बच्चों के झगड़े की सजा उस बच्चे को मिली जो दुनिया में आया ही नहीं
पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस ने बताया कि 15 दिसम्बर को  राहुल खान के परिवार के एक बच्चे के साथ उसके स्कूल में मारपीट की गई। गांव में ही रहने वाले एक परिवार के एक बच्चे ने उसके साथ मारपीट की। बच्चे ने घर आकर जब माता पिता को इसकी सूचना दी तो राहुल खान ने सामने वाले पक्ष से नाराजगी जाहिर की। मामला यही शांत हो गया।

Latest Videos

मौत की खबर जैसे ही फैली तो परिवार में कोहराम मच गया
मामला शांत होने के बाद रविवार को जब राहुल और उसके परिवार के कुछ अन्य लोग अपने काम पर गए थे तो इस दौरान अफजल, साबिर समेत अन्य कई लोगों ने राहुल खान के घर में घुसकर हमला कर दिया। राहुल की पत्नी सुमन ने बुजुर्ग सास ससुर से मारपीट का विरोध किया तो आरोपियों ने सुमन के पेट पर लात मार दी। सुमन बेहोश हो गई तो वे लोग फरार हो गए। बाद में सुमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सुमन के गर्भस्थ शिशु की मौत हो गई। परिवार ने पुलिस को बताया कि वह आठ महीने की गर्भवती थी। उधर गर्भ में पल रहे शिशु की मौत की खबर जैसे ही फैली तो परिवार में कोहराम मच गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi