
जयपुर (राजस्थान). जयपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। शादी तक सब कुछ अच्छा चलता रहा। वर और वधु पक्ष के लोग आयोजनों में व्यस्त रहे। खूब फोटोज खींचे गए, खूब धूमधड़ाका हुआ। शादी आराम से सम्पन्न हो गई। उसके बाद सब मेहमान चल गए। शादी के बाद आवश्वक रस्मों के पूरा होने के बाद दूल्हा और दुल्हन की सुहागरात का समय आया। दुल्हा अपनी दुल्हन के पास पहुंचा ही था कि दुल्हन ने जोरदार धमाका कर दिया। उसने दूल्हे को धमका दिया, कहा कि मेरे हाथ मत लगाना नहीं तो पछताना पडेगा। मैं किसी और की हो चुकी हूं।
दूल्हन बोली-टच किया तो लाश मिलेगी
शादी के तीन दिन के बाद अब दूल्हे ने जयपुर के मुरलीपुरा थाने में केस दर्ज कराया है। वर और वधु पक्ष दोनो इस घटना के बाद से हैरान हैं।मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा निवासी विजय कुमार की शादी सात दिसंबर को ही हुई है। विजय अपनी पत्नी टीना के साथ इस सप्ताह हनीमून पर जाने की तैयारी कर रहा था। 10 दिसंबर को दोनो की सुहागत रात थी। लेकिन सुहागरात से ठीक पहले टीना ने बड़ा खुलासा कर दिया। उसने पति विजय को कहा कि वह पहले ही किसी और की है। वह गगन नाम के एक युवक के साथ सात साल से रिलेशन में है और कुछ दिन लिव इन में भी रह चुकी है। वह यह शादी नहीं करना चाहती थी लेकिन घर वालों की बात मानकर करनी पडी और अब वह गगन के साथ जाना चाहती है।
सुहागरात में पूरी नाइट सोफा पर बैठा रहा दूल्हा
विजय कुछ समझ पाता कि इसी दौरान गगन का फोन आया और उसने धमकाया कि टीना उसकी है। अगर उसे हाथ लगाने की भी कोशिश की तो वह उसे गोली मार देगा। इस पर विजय इतना घबरा गया कि पूरी रात सोफे पर बैठे बैठे निकाल दी और अगली सुबह अपने परिवार को जानकारी दी। रविवार शाम इस मामले में पुलिस थाने में सूचना दी गई और अब केस दर्ज कराया गया है। मामले की जांच मुरलीपुरा पुलिस कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।