पैसे बचाने के चक्कर में महिला के साथ हो गया रेप: चलती कार में घंटों होती रही दरिदंगी...अलर्ट करती है ये खबर

Published : Nov 06, 2022, 05:39 PM IST
 पैसे बचाने के चक्कर में महिला के साथ हो गया रेप: चलती कार में घंटों होती रही दरिदंगी...अलर्ट करती है ये खबर

सार

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक कारोबारी ने महिला को  लिफ्ट देने की बात कह कार में बैठाया। फिर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और चलती गाड़ी में घंटों रेप किया। इसके बाद पीड़िता को बेसुध हालत में सड़क किनारे फेंककर फरार हो गया।  

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले से एक विवाहिता के साथ रेप का मामला सामने आया है। यह रेप विवाहिता के साथ एक गैस एजेंसी संचालक ने किया है। सफर के महज कुछ रुपए बचाने के चक्कर में विवाहिता गैस एजेंसी संचालक के चक्कर में आ गई और उसकी कार में जाकर बैठ गई। इसी का फायदा उठाकर गैस संचालक विवाहिता को अपनी हवस का शिकार बना लिया। जिसने पहले तो विवाहिता को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया। इसके बाद भी घंटो तक चलती कार में ही उसके साथ रेप किया। फिर बेसुध हालत में उसे छोड़कर चला गया।

महिला को झांसे में लेकर चालाकी से कार में बैठाया
विवाहिता ने रिपोर्ट देकर बताया है कि वह किसी काम से चित्तौड़गढ़ से कपासन की तरफ जा रही थी। इसी दौरान वह रास्ते में खड़े होकर कपासन की तरफ जाने वाली किसी सवारी गाड़ी का इंतजार कर रही थी। इतने में ही गैस एजेंसी का संचालक केशूराम जिसे महिला पहले से जानती थी। अपनी गाड़ी लेकर वहां पहुंचा और महिला से कहा कि वह कहां जा रही है। ऐसे में विवाहिता ने कह दिया कि वह कपासन की तरफ जा रही है।

पैसे बचाने के चक्कर में मिला जिंदगीभर का दर्द
यही बात सुनकर गैस एजेंसी संचालक के मन में खोट आ गई। उसने कहा कि वह भी कपासन की तरफ जा रहा है तो विवाहिता उसके साथ ही चल ले। विवाहिता ने पहले तो चलने से मना कर दिया लेकिन इसके बाद केशूराम ने कहा कि वह उसके साथ चलेगी तो पैसे ही बच्चे जाएंगे। महिला भी फिर केशुराम के झांसे में आ गई। और गाड़ी में बैठ गई।

होश में आते ही महिला ने देखा तो उड़ गए होश
कुछ दूरी पर चलने के बाद केशूराम ने गाड़ी को एक सड़क किनारे बनी होटल पर रोका। यहां से जूस के दो पैकेट लिए। महिला ने जैसे ही जूस पिया उसे कोई भी होश नहीं रहा। करीब 3 से 4 घंटे बाद उसकी आंख खुली तो वह किसी खुले मैदान की तरफ बदहवास हालत में पड़ी थी जिसके प्राइवेट पार्ट में काफी दर्द था। यहां से विवाहिता पहले तो अपने घर गई और फिर पति के साथ पुलिस थाने में शिकायत दी।


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची