बहन की गाली का बदलाः चलती कार को बनाया डेथ चैंबर, लाश को कंधे पर रख घूमते रहे 6 हत्यारे-बर्बाद हुए 7 परिवार

राजस्थान के दौसा से दिल दहला देने वाली शॉकिंग वारदात सामने आई है। जहां 6 दोस्तों ने एक युवक को भयानक मौत देकर मार डाला। इसके बाद  लाश को कंधे पर सुलाकर घुमते रहे हत्यारे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 26, 2022 7:12 AM IST / Updated: Nov 26 2022, 01:02 PM IST

दौसा. राजस्थान में अपराध इस कदर हावी है कि मामूली बातों पर युवा पीढ़ी हत्या जैसी संगीन वारदातें करने से भी नहीं चूक रही है। राजस्थान की दौसा पुलिस ने छह लड़कों के एक लाश के साथ पकडा है। वे लाश को ठिकाने लगाने की तैयारी में घुम रहे थे। लाश ठिकाने लगाने की जगह नहीं मिली तो एक जिले से दूसरे जिले में आ गए। उनकी उम्र 18 साल से पच्चीस साल के बीच भर है। जिसकी हत्या की गई है वह भी करीब चौबीस साल का युवक है। हत्या करने का तरीका जो पता चला पुलिस को वह इतना दहलाने वाला है कि आप सोच भी नहीं सकते। अब सात परिवारों के सामने सिवाय रोने के  और कोई हल नहीं है। जिसके परिवार का बेटा मरा वह ऐसे रो रहा है और जिस परिवार के छह जवान लड़के हत्या की धाराओं में पकडे गए हैं वह ऐसे परेशान है। राजस्थन के दौसा जिले की यह खबर आपको भी हैरान कर देगी।

बहन को गाली दी थी मौसेरे भाई ने लिया खतरनाक बदला
दरअसल, सवाई माधोपुर जिल के बामनवास थाना इलाके में रहने वाले किस्मत मीणा ने मौसेरे भाई ताजपुर निवासी वेद प्रकाश का अपहरण किया और उसकी हत्या कर दी। विवाद सिर्फ इतना था कि वेद प्रकाश ने किस्मत की बहन को गाली दे दी थी और अपशब्द कहे थे। इस पर वेद प्रकाश को किस्मत मीणा ने मिलने के लिए बुलाया। उसके बाद अपने साथ कार में बिठा लिया। कार में उसके साथ पांच और दोस्त बैठे थे। उनके बीच में ही वेद प्रकाश भी बैठ गया। उसे शुक्रवार दोपहर बाद करीब चार बजे उठाया गया और शाम सात बजे तक उसे इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई।

Latest Videos

लाश को कंधे पर सुलाकर घुमते रहे छह हत्यारे
मौत होने के बाद चलती कार को डेथ चैंबर बना दिया गया। लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश में कार को चलाते हुए वे लोग दौसा तक आ गए। दौसा के रामगढ़ पचवारा थाना इलाके में रूटीन चैकिंग की गई कार की तो उसमे से लाश निकली और छह लड़के बाहर निकाले गए। सभी को अरेस्ट कर देर रात सवाई माधोपुर जिले के बामनवास पुलिस को सौंप दिया गया है। आरोपियों के नाम किस्मत, अशोक, अफरीद, दीपक, विकास और मनीष है। आज सभी को कोर्ट में पेश कर रिमाड पर लेने की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें-जयपुर में पड़ोसी ने कर दी शर्मनाक हरकत, खून से सना मासूम रोते बिलखते पहुंचा घर, नजारा देख परिजनों के उड़े होश
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
Congress LIVE: महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रेस वार्ता
कब व्हाइट हाउस में कदम रखेंगे ट्रंप, करेंगे ये काम । Donald Trump । White House
'बबुआ अभी बालिग नहीं...' CM Yogi Adityanath को क्यों सताने लगी मुलायम सिंह यादव की चिंता