बहन ने खुद चुनी दर्दनाक मौत, लेकिन भाई ने जो बात बताई वो हैरान करने वाली, पढ़िए जोधपुर का शॉकिंग क्राइम

Published : Apr 25, 2022, 01:50 PM IST
बहन ने खुद चुनी दर्दनाक मौत, लेकिन भाई ने जो बात बताई वो हैरान करने वाली, पढ़िए जोधपुर का शॉकिंग क्राइम

सार

राजस्थान के जोधपुर में एक बीए फाइनल की इयर में पढ़ने वाली लड़की ने अपने घर की किचन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन भाई अपनी बहन के मरने पर जो बता रहा वह हैरान करने वाला है।

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां बीए फाइनल की इयर की एक छात्रा ने अपने घर की रसाई में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। ​लेकिन उसके भाई को शक है कि अंतिम समय में जो सहेली उसके साथ घर आई थी। उसने कुछ ऐसा किया जिससे बहन को मरना पडा। या फिर उसे मारकर लटका दिया गया। जिसको लेकर ने अज्ञात हत्यार के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अचरज की बात यह भी है कि जो सहेली घर आई थी उसे मृतका का भाई पहचानता नहीं है। 

भाई घर में सोता रहा और उसको कुछ पता नहीं चला
सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीश सोलंकी के अनुसार फतेहसागर के पास रहने वाले अजय चौहान की पुत्री भाग्यश्री 23 अप्रेल को अपने घर की रसेाई में लटकी मिली थी। ​इसको लेकर उसके भाई हर्ष ने पुलिस को रिपोर्ट दी है जिसमें बताया कि छह बजे जब वह घर आया तो भाग्यश्री घर पर नहीं थी। कुछ देर बाद वह एक लडकी के साथ घर आई थी। जिसे वह नहीं जानता था। हर्ष खुद कोचिंग से आया था इसलिए सो गया। सात बजे उसके पिता घर आए। उन्होंने आवाज लगाई तो भाग्यश्री का उतर नहीं मिला। कमरा खुला था। लेकिन रसोई बंद थी। उन्होंने खिडकी से देखा तो भाग्यश्री रसोई में फंदे से लटक रही थी। जिसके बाद पिता पुत्र उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

आखिर भाई को सहेली पर क्यों हो रहा शक 
हर्ष ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि 23 अप्रेल की शाम 6 बजे जब वह घर आया था तो भाग्यश्री घर पर नहीं थी। कुछ देर बाद वह अपनी एक सहेली के साथ आई। जिसे वह नहीं जानता था। पुलिस को हर्ष ने बताया कि वह थका होने से सो गया था। सात बजे उसके पिताजी आए तो उन्होंने उसे आवाज तो वह उठकर रसोई की तरफ गया और दरवाजा तोड कर भाग्यश्री को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर गए। हर्ष को इस बात का शक है कुछ तो ऐसा उस लडकी ने किया होगा जिसकी वजह से उसकी बहन मर गई। थानाधिकारी का कहना है कि हम भाग्यश्री की सहेलियों से पूछताछ करेंगे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची