राजस्थान: लव मैरिज के बाद पत्नी से करने लगा नफरत, एक झटके में दी दर्दनाक मौत, फिर पुलिस को सुनाई अलग कहानी

राजस्थान की राजधानी से एक हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक श्‍ख्‍स ने पहले पत्‍नी की निर्ममता से हत्‍या की। इसके बाद थाने पहुंच गया और पुलिस को पूरी कहानी सुनाई।


जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रताप नगर इलाके में रविवार सुबह रिश्तों का क़त्ल होने की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक पति ने अपने रास्ते का रोड़ा बन रही दूसरी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अगल की कहानी बताकर पूरा क्राइम समझाया।

साली-मौसा ससुर पर लगाया हत्या का आरोप
आरोपी पत्नी की हत्या के बाद सांगानेर थाने पहुंचा और अपनी साली-मौसा ससुर पर हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर प्रताप नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित पति से पूछताछ की तो कहानी कुछ और ही निकली। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं। बहरहाल पुलिस आरोपित पति से पूछताछ कर रही है।

Latest Videos

क्या है मामला
थानाधिकारी बलवीर सिंह क़स्बा ने बताया कि मृतका रविना बानो (26) प्रताप नगर इलाके में अपनी मां और छोटी बहन के साथ रहती थी। करीब छह साल पहले सेक्टर-35 में रहने वाले खालिद उर्फ़ सलमान से उससे लव मैरिज की थी। वह बाइक रिपेयरिंग का काम करता है। दोनों के डेढ़ साल का एक लड़का है। रविवार सुबह रविना का शव घर मे पड़ा होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। एफएसएल टीम को मौके पर बुलवाकर महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गए। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

सख्ती से पूछताछ की तो टूट गया आरोपी
 पुलिस के अनुसार आरोपित सलमान सुबह सांगानेर थाने पहुंचा और वहां स्टाफ से बोला कि उसकी पत्नी रविना की गला घोंटकर हत्या की गई है। उसने साली और मौसा ससुर पर वारदात का आरोप लगाया। इस पर सांगानेर पुलिस ने इलाका प्रताप नगर होने की वजह से थाने पर सूचना दी। पुलिस को सलमान पर हुआ तो उससे सख्ती से पूछताछ की। वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina