राजस्थान का शॉकिंग केस: 3 बहनों की एक घर में शादी, तीनों ने 2 बच्चों को लेकर एक साथ चुनी मौत, दो कोख में खत्म

राजस्थान की राजधानी जयपुर से सनसनीखेज खबर सामने आई है। बीस दिन, चार साल के दो बच्चों की हत्या कर तीन बहनों ने अपनी जान दे दी। उनमें से दो महिलाएं इन बच्चों की मां हैं। तीनों बहनों की उम्र 20 साल से 27 के बीच है। पांचों के शव आज जब गांव में स्थित एक खेत के कुएं में मिले तो हडकंप मच गया।

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2022 12:24 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक साथ पांच शव मिले। इलाके लोगों से लेकर पुलिस-प्रशासन तक हड़कंप मच गया। पुलिस ने शवो को निकालकर डेडबॉडी की पहचान कर ली। मृतकों में तीन सगी बहने कालू देवी, ममता देवी और कमलेश शामिल हैं। वहीं दो बच्चे हैं जो एक 4 साल का मासूम हर्षित तो दूसरा महज  26 दिन का नवजात था। दुखद बात यह है कि दो बच्चों की मौत तो महिलाओं की कोख में हो गई। क्योंकि जो महिलाएं मरी हैं उनमें से दो 8 और 9 माह की गर्भवती थीं।

बेबस होकर जिंदगी खत्म करने का लिया फैसला
तीनों महिलाओं के दो बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम का माहौल है।  वहीं शुरूआती जांच में सामने आया है कि यह महिलाएं अपने ससुराल पक्ष से मारपीट और दहेज से प्रताड़ित थीं। तीनों सगी बहने काफी लंबे समय से तनाव में चल रही थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आखिर में बेबस होकर तीनों ने एक साथ जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया होगा।

Latest Videos

एक ही घर में ब्याही थी तीनों सगी बहने
मृतकों के एक रिश्तेदार हेमराज मीणा ने बताया कि तीनों सगी बहनों की शादी एक ही घर में की गई थी।ससुराल में सास, जेठानी और तीनों महिलाओं के पति काफी प्रताड़ित किया करते थे। तीनों सगी बहनों के साथ उनके पतियों द्वारा मारपीट की जाती थी। इतना ही नहीं करीब 10 दिन पहले तीनों बहनों को ससुराल पक्ष वालों ने मारपीट व प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल दिया था। जिस पर तीनों सगी बहनों को उनके परिजन मायके ले गए। 

ससुरावालों ने नरक बना दी थी तीनों बहनों की जिंदगी
मृतक महिलाओं को परिजनों ने बताया कि जिस वक्त तीनों बेटियां मायके आईं उस दौरान तीनों के शरीर पर मारपीट के निशान भी थे।कालू देवी के सिर और आंख पर चोट भी लगी थी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती करवाया गया था। तीनों सगी बहनों के परिजनों ने कई बार ससुराल पक्ष वालों से समझाइश की और हाथ जोड़कर निवेदन भी किया। लेकिन उसके बावजूद भी उनका अत्याचार कम होने की बजाय बढ़ता चला गया।  

पुलिस पर भी लगे कई गंभीर आरोप
रिश्तेदार हेमराज मीणा का कहना है कि सगी बहनों के साथ घर से लापता होने पर जब परिजन थाने पहुंचे। लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज ही नहीं की। किसी तरह ग्रामीणों का विरोध देखकर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली लेकिन 24 घंटे तक पुलिस ने कोई भी एक्शन नहीं लिया। अगर मामले की जांच की जाती तो आज वह जिंदा होती। जब रिश्तेदारों ने पुलिस के आला अधिकारी और महिला आयोग में शिकायत की तो स्थानीय विधायक ने परिजनों पर ही दबाव बनाना शुरू कर दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Elections: हरियाणा के सीएम की रेस में कौन आगे? चर्चाओं में ये 5 नाम
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Yati Narsingha Nand Saraswati के बयान पर फूटा Asaduddin Owaisi का गुस्सा, Yogi-BJP को भी सुनाया