
जयपुर (राजस्थान). जयपुर से पिछले दिनों आवारा कुत्तों द्वारा बच्चों को काटने के तीन चार मामले सामने आए थे। इन मामलों में कुछ कुत्तों को पकड लिया गया और उनको शेल्टर होम भेज दिया गया। कुत्तों के काटने के से गंभीर घायल हुए नौ साल के एक बच्चे को तो सर्जरी तक करानी पडी। लेकिन उसके बाद भी कुत्तों के साथ अमानवीय बर्ताव नहीं किया गया। इन सब घटनाओं से इतर अब जयपुर से ऐसा मामला सामने आया है जो आज तक नहीं आया। एक किसान की बकरी को कुत्ते ने काट लिया तो किसान ने कुत्तों की सुपारी दे दी। जिसे सुपारी दी उसने तीन कुत्तों को गोली मार दी। जिस कुत्ते को मारने की सुपारी मिली थी वो तो भाग गया। इस घटना के बाद अब अब पुलिस भी सक्रिय हो गई है। चूकिं गोली चली है इस कारण पुलिस गोली चलाने वालों को तलाश कर रही है।
यह है पूरा घटनाक्रम, एनिमल एक्टिविस्ट पहुंच गए थाने
दरअसल, जयपुर के वेस्ट क्षेत्र में स्थित हरमाड़ा थाना इलाके का यह पूरा मामला है। हरमाड़ा थाना क्षेत्र के बेनाड़ कस्बे में बुधवार रात तीन कुत्तों की हत्या कर दी गई। कुत्तों के शव एक ही कस्बे में मिले। लोगों को पता चला तो पुलिस को सूचना दी। मालूम हुआ कि गोलियां मारकर कुत्तों को मौत के घाट उतारा गया है। स्थानीय लोगों का कहना था कि सुवालाल नाम के एक किसान ने इन कुत्तों को मरवाया है। कुछ दिन पहले भूरे रंग के एक कुत्ते ने किसान की एक बकरी पर हमला कर दिया था और उसे कई जगहों से काट लिया था। इसी बात से नाराज होकर किसान ने किसी से इन कुत्तों केा मरवा दिया।
कुछ देर पहले कुतों की आवाजें आईं...फिर मिलीं उनकी लाशें
वहीं इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना था कि दिन में तो लोग घरों के आसपास ही रहते है। इस कारण किसी ने मारने की हिम्मत नहीं की। कल देर शाम तो धमाकों की आवाजें आई और फिर कुत्तों की लाशें मिली। रोचक बात ये रही कि जिस कुत्ते ने बकरी पर हमला किया था वह भाग गया। पुलिस ने इस पूरे मामले में केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।