राजस्थान की राजधानी जयपुर से शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां जयपुर की करोरड़पति बिजनेस वुमन का छत्तीसगढ़ में गैंगरेप किया गया। एक कप नशीली कॉफी पिलाकरअश्लील वीडियो बना लिए। कॉफी पीने के बाद जब उसे होश आया तो शरीर पर कपड़े नहीं थे।
जयपुर (राजस्थान). जयपुर के करणी विहार थाने में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटनाक्रम की शुरुआत 2018 में हुई है और इसका अंत अब करणी विहार थाने में दर्ज एक एफ आई आर के बाद हुआ है। हालांकि अभी तक पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू नहीं की है, लेकिन इस बिजनेस सुमन ने जो f.i.r. पुलिस को दी है वह बहुत शॉकिंग है । लॉन्ड्री के बिजनेस से जुड़े इस महिला के साथ 4 साल के दौरान सैकड़ों बार रेप और गैंगरेप हुआ है । जिस दोस्त पर भरोसा किया था वही दोस्त जीवन भर का गम दे गया और अभी भी उसका टॉर्चर जारी है ।
क्राइम करने वाला भी बड़ा बिजनेसमैन
दर्ज f.i.r. के आधार पर पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर क्षेत्र में लॉन्ड्री का काम करने वाले महिला के साथ यह घटनाक्रम हुआ है । जयपुर में अन्य जगह भी उनका कारोबार है। वह करीब 10 साल से इस काम में जुड़ी हैं और सेल्फ मेड बिजनेस वुमैन है। उनके दो बच्चे और पति हैं। पति का अलग कारोबार है । पुलिस ने बताया कि साल 2018 में पीड़िता का नीरज नाम के एक युवक से संपर्क हुआ था। दोनों के कॉमन फ्रेंड ने इन्हें मिलाया था। एक साधारण मुलाकात कब दोस्ती में बदल गई पीड़िता को पता नहीं चला। नीरज ने खुद को बड़ा बिजनेसमैन बताया और कहा कि राजस्थान के कई शहरों के अलावा देश के कई राज्यों में लॉन्ड्री का बिजनेस किया जा सकता है । उसने पीड़िता को सपने दिखाए और पीड़िता उन सपनों में फंस गई । करणी विहार पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने अपने पास से 1000000 रुपए व्यापार के लिए नीरज को दिए।
कॉफी पीने के बाद जब उसे होश आया तो शरीर पर नहीं थे कपड़े
साल 2018 में ही नीरज ने एक शाम बिजनेस की बात करने के लिए पीड़िता को एक रेस्टोरेंट में बुलाया । उसे एक कप कॉफी ऑफर की गई । कॉफी पीने के बाद जब उसे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। रेस्टोरेंट के ही एक कमरे में नीरज भी न्यूड बैठा था और शराब पी रहा था। पीड़िता ने विरोध किया तो नीरज ने उसे वह वीडियो दिखाएं जो कुछ देर पहले ही उसने बनाए थे। कहा कि यह वीडियो तुम्हारे बच्चों को भेज सकता हूं, पीड़िता वहां से चली गई।
कुछ दिन बाद फिर होटल में अप्राकृतिक तरीके से गैंगरेप
कुछ दिन बाद नीरज ने फोन करके बुलाया और माफी मांगी उसके बाद जल्द ही सब कुछ सही करने के लिए कहा। लेकिन उसके दिमाग में कुछ और ही चल रहा था । उसने बिजनेस ट्रिप पर जाने के लिए पीड़िता से बिना पूछे उसके एयर टिकट बुक करा दिए और उसे अपने साथ रायपुर ले गया। वहां पर पहले से ही तय प्लानिंग के अनुसार उसके दोस्त हनी और मयंक होटल में मिले । होटल और रिसॉर्ट में पीड़िता के साथ कई बार है अप्राकृतिक तरीके से गैंगरेप हुआ। जब भी वह विरोध करने की कोशिश करती नीरज उसे वह वीडियो दिखा देता जो उसने पहली मुलाकात के दौरान बनाए थे।
रिलेश्न बनाने के लिए भेजता था एयर टिकट
यह सब कुछ यहीं खत्म नहीं हुआ। अब नीरज ने खुद के बिजनेस को बढ़ाने के लिए पीड़िता को एक टूल की तरह काम में लेना शुरू कर दिया। वह पीड़िता को एयर टिकट भेजता और अन्य राज्यों में रहने वाले अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए उनके पास जाने के लिए कहता । पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पिछले कुछ महीनों में वह कई जगहों पर जाकर आई है। लेकिन अब वह अंदर से मर चुकी है, टूट चुकी है अब वह खुद से भी नजर नहीं मिला पाती । वह दुनिया को छोड़ कर जाना चाहती है ।