दुल्हन के सच ने उड़ा दिए दूल्हे के होश, थाने पहुंचा FIR कराने...बोला-बीवी मेरा मर्डर कराने वाली है!

Published : Dec 11, 2022, 07:02 PM ISTUpdated : Dec 11, 2022, 07:06 PM IST
 दुल्हन के सच ने उड़ा दिए दूल्हे के होश, थाने पहुंचा FIR कराने...बोला-बीवी मेरा मर्डर कराने वाली है!

सार

जयपुर में एक लड़की ने अपनी शादी के 3 दिन बाद दूल्हे को धमकी देते हुए कहा-वह 7 साल से बॉयफ्रेंड के साथ रिलेश्नशिफ में है। मुझे प्रेमी के पास छोड़ दो, अगर नहीं भेजा तो तुम्हारा मर्डर करवा दूंगी। क्योंकि मैं उसे अपना दिल दे चुकी हूं।  

जयपुर, राजस्थान की पिंकसिटी यानि जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी के महज 3 दिन बाद ही दूल्हा अपनी दुल्हन की शिकायत लेकर पुलिस थाने पहुंच गया। युवक ने कहा कि उसकी पत्नी का किसी के साथ 7 साल से अफेयर चल रहा है। बीवी ने मुझे जाने से मारने की धमकी दी है कि अगर उसको मैंने उसके प्रेमी के पास नहीं भिजवाया तो वह उसका मर्डर  करवा देगी। क्योंकि उसके आशिक के पास कट्टा है।

दुल्हन के सच ने उड़ा दिए दूल्हे के होश
दरअसल, हैरान कर देने वाला वाकया जयपुर के मुरलीपुरा थाना इलाके का है। जहां सिंधु नगर मुरलीपुरा के रहने वाले विजय ने थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। युवक के तब होश उड़ गए जब उसकी दुल्हन ने कहा उसका कहीं और अफेयर चल रहा है। जब युवक ने उससे बात की तो उसने कहा कि वह किसी और से प्यार करती है और उसके साथ ही जिंदगी बिताना चाहती है।

'तमुने फेरे लिए हैं, लेकिन उसका दिल मेरे पास'
बता दें कि विवाह के एक दिन बाद से ही युवती उससे दूरियां बनाने लगी। युवती ने कहा कि वह 7 साल पहले ही अपने प्रेमी गगन को दिल दे चुकी है। उसी के साथ रहेगी। इतना ही नहीं धमकी भी दी कि अगर मुझे नहीं छोड़ा तो वो हत्या करवा देगी। पत्नी के खुलासे के बाद उसके प्रेमी ने भी विजय को फोन पर धमकी दी। कहा कि वह टीना और वो लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। उसपर मेरा ही अधिकारी है, वह पहले ही मेरी पत्नी बन चुकी है। तमुने उससे साथ फेरे लिए हैं, लेकिन उसका दिल मेरे पास है। तुमने उसे नहीं छोड़ा तो समझ लेना कुछ भी हो सकता है।

पिता को बता चुकी लड़की मेरा पति तो प्रेमी है...
पुलिस ने बताया कि लड़की अपने पिता को भी पहले बता चुकी थी की वह गगन से प्यार करती है। लेकिन इससे बावजूद भी उसकी मर्जी के खिलाफ शादी करवाई गई। वहीं महिला का प्रेमी शादी वाले दिन विजय के घर गया था कि जहां उसने धमकी देते हुए कहा था कि अगर टीना को उसके पास नहीं भेजा तो वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा। उसका मर्डर भी कर देगा।

यह भी पढ़ें-बहन ने भाई को इतनी दर्दनाक मौत दी कि रोंगटे खड़े हो गए, दृश्यम फिल्म की याद आ गई...पुलिसवाले उल्टिया करने लगे

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी