
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर शहर दिल दहला देने वाली शॉकिंग खबर सामने आई है। जोधपुर में एक व्यक्ति ने खुद को बीच सड़क आग के हवाले कर दिया। आग लगने के बाद वह चीखता चिल्लाता इधर उधर दौडने लगा तो हडकंप मच गया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। लोगों ने उसकी आग को काबू किया और उसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया। मामला देव नगर थाना इलाके का है। यह पूरी घटना पास ही लगे एक सीसी कैमरे में कैद हो गई।
शादी के एक साल बाद ही पति को छोड़कर चली गई थी
जांच कर रही देव नगर पुलिस ने बताया कि त्रिपुरा की रहने वाली आरती की शादी करीब दो साल पहले राजस्थान के बाड़मेर शहर के बालोतरा इलाके में रहने वाले रमेश के साथ हुई थी। आरती करीब आठ महीन पहले रमेश का धर छोड़ आई थी और उसे बिना बताए जोधपुर आकर रहने लगी थी। आरती की तलाश करते हुए पति रमेश भी शुक्रवार को जोधपुर आ गया। आरती जहां रह रही थी वहां जाकर रमेश ने आरती को कहा वह साथ चले। लेकिन आरती ने साथ जाने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर रमेश ने बीच बाजार खुद को आग लगा ली। बाद में रमेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पत्नी के पास खाने-पीने तक के नहीं थे पैसे
देव नगर पुलिस ने आरती को फोन कर अस्पताल में बुलाया। आरती ने पुलिस को बताया कि रमेश दो साल से कोई काम नहीं कर रहा था। खाने पीने तक के रुपए नहीं थे घर में। इसलिए उसने घर छोड़ दिया और अब जोधपुर में कुछ काम करके खुद का जीवन यापन कर रही हैं। पुलिस ने दोनो पक्षों से समझाईश की है। उधर रमेश का चेहरा, सिर और कंधा करीब पंद्रह फीसदी झुलस गया हैं। उसका इलाज जारी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।