राजस्थान के जोधपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक लड़के को दावत में बुलाकार मार डाला। उसके पेट और पीट पर करीब 40 बार चाकू मारे। पूरा शरीर खून से लथपथ हो गया। आलम यह था कि लोग पार्टी छोड़कर भाग गए।
जोधपुर (राजस्थान). जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के प्रताप नगर सदर थाना क्षेत्र में बीती रात बवाल मच गया। दरअसल एक परिवार के यहां आने वाले कुछ दिनों में शादी होने वाली है, इसी परिवार के लोगों ने कल आसपास के लोगों को दावत पर बुलाया था, दावत से ठीक पहले बिंदोरी निकाली गई थी और बिंदोरी में डीजे बज रहा था । इसी डीजे को लेकर जो विवाद हुआ इस विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई । दो अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हत्याकांड के बाद भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है।
अमन और अजहरुद्दीन में थी पुरानी रंजिश
दरअसल, बापू कॉलोनी में यह चाकू बाजी की वारदात हुई । तेज आवाज में बज रहे डीजे पर अमन अपने दोस्तों के साथ नाच रहा था । इसी दौरान वहां पर अजहरुद्दीन और उसके साथी आ गए। उन्होंने अमन को नाचने से मना किया और डीजे बंद करने के लिए कहा। लेकिन डीजे भी बजता रहा और अमन अपने साथियों के साथ नाचता रहा। उसके बाद दावत का समय आया। दावत में खाने के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने ही बैठे थे कि उनका फिर से विवाद हो गया।
पेट, पीठ और कमर पर 22 बार चाकू मारे
विवाद के चलते अजहरुद्दीन और उसके कुछ साथियों ने अमन के को घेर कर उसके पेट, पीठ और कमर पर 22 बार चाकू। मारे इतना खून बहा कि वह मौके पर ही अचेत हो गया और उसके बाद फिर नहीं उठ सका । बीच-बचाव करने आए उसके दो अन्य साथियों के भी अलग-अलग जगह 18 चाकू लगे हैं। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
दावत में ऐसी दहशत की लोग खाने की खाली छोड़ भागे
इस हत्याकांड के बाद दावत में ऐसी दहशत फैली कि वहां से लोग भाग छूटे। पुलिस को तुरंत मौके पर बुलाया गया पुलिस ने तीनों को एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। उसके दो साथियों का इलाज चल रहा है दोनों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस बीच देर रात करीब 1:00 बजे पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापामारी कर दो संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। बाकी की तलाश की जा रही है।
पुलिस एक्शन में...पूरे शहर में की जा रही छापेमारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि अमन और अजहरुद्दीन के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा था। करीब 1 महीने पहले भी दोनों मोहल्ले में आमने-सामने हो गए थे। दोनों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया था। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को समझाया और उन्हें वहां से भेज दिया। लेकिन बीती रात दोनों पक्ष फिर से आमने-सामने हो गए और एक ने दूसरे पर हमला बोल दिया। फरार अजहरुद्दीन की तलाश में पूरे शहर में छापेमारी की जा रही है। एडीसीपी हरफूल सिंह ने बताया कि घटना के बाद बापू नगर और आसपास की कॉलोनी में पुलिस बंदोबस्त किया गया है।
यह भी पढ़ें-सीकर में भारी बारिश के बीच युवक के इस काम से मच गया बवाल, तीन घंटे तक परेशान रहा प्रशासन