
जयपुर (राजस्थान). क्या सात साल का मासूम अपने से दोगुनी उम्र के लड़के की हत्या कर सकता है क्या....? आपका जवाब बेशक ना होगा, हत्या तो दूर वह चांटा तक नहीं लगा सकता। लेकिन राजस्थान के कोटा शहर में इस सवाल का जवाब अब हां में है....। कोटा शहर में सात साल के एक बच्चे ने गुस्से ही गुस्से में अपने से दो गुनी उम्र के लड़के को जिंदा जला दिया। उसे एक महीने तक अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन साठ फीसदी तक जल जाने के कारण उसकी जान चली गई। देर रात उसकी मौत हो गई। सात साल के बच्चे पर हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जिस किशोर की मौत हुई है उसने मौत से पहले पुलिस को मजिस्ट्रेट और परिजनों के सामने पर्चा बयान दिया है। इसी आधार पर अब जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
खेल के दौरान गुस्सा हो गया बच्चा, पिता के ऑटो में रखी डीजल की बोतल फेंकी और आग लगा दी
कोटा जिले के उद्योग नगर थाने में यह केस दर्ज किया गया है। एसएचओ मनोज सिंह का कहना है कि इस तरह का मामला सामने आया है और जांच की जा रही है। बच्चा फिलहाल अपने पिता और माता के साथ एमपी में है। वह वहां के श्योपुर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि करीब एक महीने पहले खेल के दौरान दोनो बच्चों मंे विवाद हो गया था। उसके बाद सात साल के बच्चे ने अपने पिता के ऑटो में रखी डीजल की बोतल निकाली और उसे चौदह साल के किशोर पर दे मारी। इसके बाद आग लगा दी। पुलिस ने पहले जानलेवा हमले की धारा में केस दर्ज किया था और अब हत्या की धारा में कर लिया गया है।
पढाने के लिए एमपी से कोटा लाया था पिता, केस बन गया
पुलिस ने बताया कि सात साल के बच्चे का पिता ऑटो चलाता है। परिवार मूल रुप से एमपी के श्योपुर का रहने वाला है। बच्चे को कुछ दिन पहले ही पिता कोटा लाए थे और अगले महीने उसका एडमिशन स्कूल में कराया जाना था। लेकिन उससे पहले खेल ही खेल में बच्चे को इतना गुस्सा आया कि उसके हाथ से हत्या हो गई। कानून विदों के अनुसार हत्या के आरोपी बच्चे की उम्र बहुत कम होने के कारण उसके माता पिता के साथ ही फिलहाल उसे रखा जाएगा। कोर्ट या पुलिस संबधी पडताल के दौरान उसे अपने माता पिता के साथ उपस्थित होना होगा।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।