डरावनी दास्तां: अप्रैल में BF से मुलाकात-मई में डेट, फिर 5 महीने तक दर्जनों रेप, ब्रूटल और अननेचुरल सेक्स

राजस्थान की राजधानी जयपुर बेहद डरावनी खबर सामने आई है। पहली डेट पर जाने वाली हर लड़की को इसे जरूर पढ़ना चाहिए। यहां 21 साल की लड़की की मुलाकात प्रेमी से अप्रैल में हुई और वो मई में पहली डेट पर चली गई। उसके बाद उसके साथ जो हुआ वो दिल दहला देने वाला था। जिसमे दर्जनों रेप, मारपीट, ब्रूटल और अननेचुरल सेक्स हुए।

जयपुर. पहली डेट पर जाने वाली हर लड़की को यह खबर जरुर पढ़नी चाहिए। जयपुर में रहने वाली 21 साल की लड़की आगरा में रहने वाले एक लड़के से किसी शादी में मिली थी। वह पहली ही मुलाकात  उसे पूरे जीवन भर का दर्द दे गई। पहली फॉर्मल मुलाकात के बाद जब वह पहली डेट पर लड़के से मिलने गई तो लड़का उसे उठा ले गया। पांच महीने तक दर्जनों रेप, मारपीट, ब्रूटल और अननेचुरल सेक्स झेलने के बाद लड़की जैसे तैसे परिवार से संपर्क कर सकी। अब वह सदमे मे है और परिवार के साथ है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब जांच पड़ताल शुरु कर दी है। लड़की का मेडिकल कराया गया है। 

इस साल अप्रैल में हुई थी मुलाकात, मई में पहली डेट-उसके बाद नर्क बन गया जीवन

शास्त्री नगर थाना पुलिस ने दर्ज केस के आधार पर बताया कि लड़की की मुलाकात इसी साल अप्रेल में परिवार की एक शादी में आगरा के गौरी शंकर से मिली थी। उससे मुलाकात के बाद दोनो ने एक दूसरे को फोन नंबर दिए और कुछ दिन लगातार बात हुई। मई के महीने में गौरी शंकर आगरा से मिलने के लिए जयपुर आ गया और लड़की को उसके घर के पास स्थित पार्क से फोन कर मिलने के लिए बुलाया। लड़की मना करने लगी फिर भी उसे इमोशनल कर बुला ही लिया। वह घर में झूट बोलकर गौरी शंकर से मिलने आई। गौरी शंकर ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी और जब वह बेहोश हो गई तो उसे गाड़ी में डालकर वह आगरा ले गया। रात को जब लड़की को होश आया तब वह कमरे में बंद थी और बंधी हुई थी। लड़की ने पुलिस को बताया कि गौरी शंकर उसे पांच महीने में कभी किसी शहर तो कभी किसी रिश्तेदार के यहां ले जाता रहा। झूठ बोलकर शादी कर ली । वह हर रात शराब पीकर आता और उसके बाद बुरी तरह से सेक्स करता। मैं विरोध करती तो बांधकर सैक्स करता, शराब पिलाता, मारने की धमकियां देता।

Latest Videos

लड़की के प्राइवेट पार्ट में गहरे जख्म...सुनाई आपबीती

 लड़की ने पुलिस को बताया कि वह जब भी अपने परिवार को फोन करने की कोशिश करती तो गौरी शंकर के फोन पर लॉक होने के कारण वह फोन भी नहीं कर पाती। लड़की ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले गौरी शंकर नशे में था और वह फोन को लॉक करना भूल गया। लड़की ने तुंरत अपने पिता को फोन लगाया। पिता ने कहा कि जल्द से जल्द घर से निकल जाओ। उसके बाद परिवार वाले उसे लेने पहुंचे। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसके निजी अंगों में गहरे घाव हैं। उसके साथ बहुत निर्दयता की गई है। पुलिस ने गुरुवार रात रिपोर्ट दर्ज की है। अब जांच पड़ताल शुरु कर दी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ में स्वामी चिदानंद सरस्वती- 'जो भी डुबकी लगाएगा पक्का मोक्ष पाएगा' #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: मंत्रमुग्ध कर देगी घाटों पर हो रही ये गंगा आरती
महाकुंभ 2025: लेज़र शो-बोटिंग के साथ सैलानियों के लिए भी टूरिस्ट स्पॉट बनी संगम नगरी
महाकुंभ 2025 : संगम में आने वाले श्रद्धालु को लेजर शो लोगों कर रहा आकर्षित
Kho Kho World Cup 2025 माटी से मैट तक कोच अश्विनी शर्मा Exclusive