राजस्थान में घर से बाहर गया था पूरा परिवार, लौटते ही उड़ गए होश-चीखते हुए पुलिस के पास भागे

राजस्थान में आए दिन चोरी और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं। जहां बदमाश दिनदहाड़े बैंक से लेकर घर की तिजोरी लूट रहे हैं। राजसमंद से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां परिवार कुछ देर के लिए घर से बाहर गया और उनके जाते ही लूट हो गई। पूरी जिंदगीभर की कमाई चुराकर ले गए।

राजसमंद (राजस्थान). राजसमंद के नाथद्वारा थाना इलाके में एक बार फिर चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।बता दें कि इन अज्ञात चोरों द्वारा नाथद्वारा थाना क्षेत्र के लालबाग स्थित गिरिराज हिल्स बिल्डिंग के एक फ्रलेट में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित द्वारा बताया गया है कि इन चोरों द्वारा घर में रखे करीब 7 लाख रूपए का गोल्ड और एक लाख रूपए नगद चोरी किए गए हैं।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई चोरों की पूरी करतूत
आपको बता दें कि जिस वक्त इन चोरों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया उस वक्त परिवार के सदस्य घर पर मौजूद नहीं थे। पीड़ित परिवार द्वारा खुद के खर्चे पर लगाए गए सीसीटीवी में चोरों की पूरी करतूत कैद हो गई है। कैमरे में साफ देखा जाता है कि एक एक कर तीन शातिर चोर फलेट के अंदर आते हैं और चोरी कर मौके से फरार हो जाते हैं। 

Latest Videos

तीन अज्ञात चोरों ने एक फ्लैट को बनाया निशाना
फ्लैट में रहने वाले लोगों का कहना है कि बिल्डर द्वारा यहां पर कोई भी सुरक्षा की व्यवस्था नहीं कर रखी है। इतना ही नहीं यहां पर सीसीटीवी भी पूरी जगह नहीं लगे हुए है। कई बार तो बिल्डिंग की लिफट भी खराब हो जाती है। एक समस्या से निजात नहीं मिली तो वहीं अब यह चोरी की घटना सामने आने लगी है, फिलहाल पीड़ित ने थाने में चोरी की सूचना दे दी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जाकिर हुसैन के निधन के बाद क्यों वायरल हो रही आखिरी पोस्ट, खास था वीडियो । Zakir Hussain Death
Yogi Adityanath: मुस्लिम मोहल्ले और मस्जिद के सामने से क्यों नहीं निकल सकती शोभायात्रा #Shorts
Copy of LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
LIVE 🔴: आज लोकसभा में पेश किया जाएगा एक देश एक चुनाव बिल