
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के धोद थाना इलाके में एक कुकर्मी ने एक ही रात में पहले एक बच्चे के साथ कुकर्म किया। बाद में एक महिला को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। बच्चे के पिता व महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे बापर्दा जेल भेजा गया है।
दुकान पर निकले नाबालिग को बनाया शिकार
धोद थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी सुदरासन निवासी अशोक कुमार है। जिस पर एक रात में दो अलग अलग जगह कुकर्म व बलात्कार के प्रयास का आरोप है। उन्होंने बताया कि पीडि़त नाबालिग के पिता ने धोद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उनका नाबालिग बेटा पास की दुकान पर सामान लेने के लिए घर से निकला था। जब वह वापस आ रहा था तभी आरोपी बाइक पर सवार होकर आया और उससे सिंगरावत का रास्ता पूछने के बहाने बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जहाँ आरोपी ने एक खेत में ले जाकर बच्चे के साथ कुकर्म किया। जब नाबालिग चिल्लाया तो उसने गला दबाकर उसे मारना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी बीच रास्ते में आ रहे एक ट्रैक्टर की लाइट देख वह डर गया और नाबालिग को रास्ते में छोड़कर भाग गया। जिसके बाद उसने घर जाकर परिजनों को सारी घटना बताई। जिसके बाद उसके पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने इसके बाद एक महिला से बलात्कार का प्रयास किया। जिसकी भी रिपोर्ट महिला ने पुलिस में दी। ऐसे में दोनों मामलों में आरोपी की तलाश शुरू की गई।
कई दिनों तक छिपा रहा बदमाश
थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। वह कई दिनों तक पुलिस से छिपता रहा। बाद में आरोपी अशोक को गिरफ्तार करने के लिए अलग टीम का गठन किया गया। जिसने मुखबीर व तकनीक की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।