हैवान से भी खतरनाक निकला राजस्थान के सीकर का ये शख्स, ऐसा पाप किया कि लोग बोले-ये तो नरक के लायक भी नहीं

राजस्थान के सीकर से पुलिस ने एक ऐसे दरिंदे को गिरफ्तार किया है, जो किसी हैवान से कम नहीं है। जिसने एक दिन में दो-दो हैवानियत की घटनाओं को अंजाम दिया। पहले एक ही रात में बच्चे के साथ कुकर्म किया, बाद में महिला को हवस का शिकार बनाया।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के धोद थाना इलाके में एक कुकर्मी ने एक ही रात में पहले एक बच्चे के साथ कुकर्म किया। बाद में एक महिला को हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। बच्चे के पिता व महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे बापर्दा जेल भेजा गया है। 

दुकान पर निकले नाबालिग को बनाया शिकार
धोद थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी सुदरासन निवासी अशोक कुमार है। जिस पर एक रात में दो अलग अलग जगह कुकर्म व बलात्कार के प्रयास का आरोप है। उन्होंने बताया कि पीडि़त नाबालिग के पिता ने धोद थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उनका नाबालिग बेटा पास की दुकान पर सामान लेने के लिए घर से निकला था। जब वह वापस आ रहा था तभी आरोपी बाइक पर सवार होकर आया और उससे सिंगरावत का रास्ता पूछने के बहाने बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जहाँ आरोपी ने एक खेत में ले जाकर बच्चे के साथ कुकर्म किया। जब नाबालिग चिल्लाया तो उसने गला दबाकर उसे मारना शुरू कर दिया। आरोप है कि इसी बीच रास्ते में आ रहे एक ट्रैक्टर की लाइट देख वह डर गया और  नाबालिग को रास्ते में छोड़कर भाग गया। जिसके बाद उसने  घर  जाकर परिजनों को सारी घटना बताई। जिसके बाद उसके पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। थानाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने इसके बाद एक महिला से बलात्कार का प्रयास किया। जिसकी भी रिपोर्ट महिला ने पुलिस में दी।  ऐसे में दोनों मामलों में आरोपी की तलाश शुरू की गई।

Latest Videos

कई दिनों तक छिपा रहा बदमाश
थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। वह कई दिनों तक पुलिस से छिपता रहा। बाद में आरोपी अशोक को गिरफ्तार करने के लिए अलग टीम का गठन किया गया। जिसने मुखबीर व तकनीक की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें-उदयपुर में युवक का बेरहमी से मर्डर: चाकू-तलवारों से काट डाला, प्रेग्नेंट बीवी-2 साल के बेटे को भी नहीं छोड़ा

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules