
उदयपुर. राजस्थान से एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। उदयपुर से अहमदाबाद नेशनल हाइवे 8 पर गुरुवार तड़के करीब 5 बजे एक बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में सवार करीब 24 लोग घायल हो गए। टक्कर होते ही सवारियां बुरी तरह से चीखने-चिल्लाने लगीं।
कई लोगों को हालत बताई जा रही गंभीर
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को परसाद सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उदयपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि अभी तक आई खबर के मुताबिक इस एक्सीडेंट में की जान नहीं गई है। लेकिन कईयों को गंभीर चोटें आई हुई हं।
इसे भी पढ़ें-उदयपुर में सरपंच पति पर जानलेवा हमला, दिनदहाड़े चाकू मारे, हेलमेट की वजह से बचा गला और सिर
ड्राइवर की इस एक गलती से हुआ हादसा
दरअसल, बस में सवार खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पशुपालन विभाग के 28 कर्मचारी जयपुर में विभाग द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने गए थे। वे सभी जयपुर में धरना प्रदर्शन समाप्त होने पर बस से अपने घर लो लौट रहे थे। इस दौरान बस चालक को झपकी आने से बस वहां खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस के अंदर फंसे लोगो बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।
इसे भी पढ़ें-राजस्थान से आई शर्मनाक खबर: बेटे ने कैंसर पीड़ित पिता को बेरहमी से पीटा, बहू ने भी पार की सारी हदें
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।