सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कैंसर पीड़ित बुजुर्ग पिता को उसके बेटा-बहू ने जानवरों की तरह पीटा। इतना ही नहीं उसकी दवाइयां कचरे में फेंक दीं। वह लाचार रोता-बिलखता रहा, लेकिन 


जयपुर (राजस्थान). कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, अगर घर में किसी को हो जाए तो पूरा परिवार टेंशन में आ जाता है। तमाम जगह मरीज का इलाज कराने लगता है। लेकिन राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने कैंसर पीड़ित बुजुर्ग पिता को जानवरों की तरह लाठी-डंडों से पीटा। पीड़ित पिता ने अब बेटा-बहू के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है।

पिता चीखता रहा, लेकिन कोई तरस नहीं आया
दरअसल, यह मामला जयपुर के महेश नगर थाने का है। जहां कैंसर पीड़ित बुजुर्ग रामजीलाल (65) बेटा सुशील (35) और बहू मंजू वर्मा (33) के साथ रहते हैं। लेकिन बुधवार के दिन इन्हीं बेटे-बहू ने उनको बेरहमी से पीटा। इतना ही नहीं बहू ने तो ससुर की कैंसर की दवाइयां कचरे में फेंक दीं। बुजुर्ग रोता-बिलखता रहा, लेकिन उनको कोई तरस नहीं आया। अंत में दुखी होकर पिता  थाने पहुंचा और बेटे-बहू के खिलाफ मामला दर्ज बचाने की गुहार लगाई।

 कपड़े धोने वाला डंडे से पिता को बेटे ने पीटा
बुजुर्ग ने थाने पहुंचकर  थाना अधिकारी सज्जन सिंह कविया ने बताया कि उनके छोटे बेटे सुशील और उसकी पत्नी मंजू ने उसके साथ मारपीट की। दोनों आए दिन आपस में पैसे को लेकर लड़त-झगड़ते हैं। दो दिन पहले उनका जमकर विवाद हो रहा था, मैंने उनको समझाया तो उन्होंने मिलकर मेरे साथ मारपीट की। साथ ही वह पैस मांगने लगे, जब मैंने देने से मना कर दिया तो बेटा बाथरुम में गया और कपड़े धोने वाला डंडा लेकर आया और पीटने लगा। बहू ने इसमें उसका साथ दिया।

बुजुर्ग पिता की पेंशन से ही चलता है घर
मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी  सज्जन सिंह कविया ने आरोपी बेटा-बहू सुशील और मंजू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पीड़ित पिता ने बताया कि वह  पेंशन डिपार्टमेंट से ही रिटायर हुए हैं। उनको 20 से 25 हजार रुपए की पेंशन आती है, इसी से उनका घर चलता है। लेकिन फिर भी बेटा-बहू मुझसे आए दिन पैसा मांगते हैं, अगर नहीं देता हूं तो मारपीट करने लगते हैं। बुधवार को जब उन्होंने पीटा तो मैंने अपने बड़े बेटे रमेश को बुलाया था। लेकिन, दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की।