राजस्थान हाइवे पर दिल दहला देने वाला हादसा: चलती बस में ड्राइवर को आ गई नींद, फिर चीखते-चिल्लाते रह गए यात्री

राजस्थन के उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे 8 पर गुरुवार सुबह हुए बस और ट्रेलर के एक्सीडेंट ने हर किसी का दिल दहला दिया। क्योंकि ड्राइवर तेज रफ्तार में बस दौड़ा रहा था, इसी दौरान उसको झपकी आ गई।  जिसके चलते बस सामने से आ रहे एक ट्रेलर में जा घुसी। यात्रियों ने जब इस भयानक पल को देखा तो उनके होश उड़ गए।।

 

 

उदयपुर. राजस्थान से एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जिसे देख हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। उदयपुर से अहमदाबाद नेशनल हाइवे 8 पर गुरुवार तड़के करीब 5 बजे एक बस अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में बस में सवार करीब 24 लोग घायल हो गए। टक्कर होते ही सवारियां बुरी तरह से चीखने-चिल्लाने लगीं।

कई लोगों को हालत बताई जा रही गंभीर
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सभी घायलों को परसाद सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को उदयपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि अभी तक आई खबर के मुताबिक इस एक्सीडेंट में की जान नहीं गई है। लेकिन कईयों को गंभीर चोटें आई हुई हं। 

Latest Videos

इसे भी पढ़ें-उदयपुर में सरपंच पति पर जानलेवा हमला, दिनदहाड़े चाकू मारे, हेलमेट की वजह से बचा गला और सिर

ड्राइवर की इस एक गलती से हुआ हादसा
दरअसल, बस में सवार खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पशुपालन विभाग के 28 कर्मचारी जयपुर में विभाग द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने गए थे। वे सभी जयपुर में धरना प्रदर्शन समाप्त होने पर बस से अपने घर लो लौट रहे थे। इस दौरान बस चालक को झपकी आने से बस वहां खड़े ट्रेलर में जा घुसी। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बस के अंदर फंसे लोगो बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला।

इसे भी पढ़ें-राजस्थान से आई शर्मनाक खबर: बेटे ने कैंसर पीड़ित पिता को बेरहमी से पीटा, बहू ने भी पार की सारी हदें


 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts