राजस्थान के अजमेर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसे देखकर लगा कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा है। क्योंकि यहां एक एक्सीडेंट के बाद कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। लेकिन गाड़ी के अंदर बैठे लोगों को खरोंच तक नहीं आई। यह चमत्कार देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।
जयपुर. राजस्थान के अजमेर जिले में आज सवेरे बड़ा चमत्कार हुआ। पंजाब निवासी एक परिवार पंजाब से अपनी निजी कार लेकर अजमेर स्थित दरगाह में जियारत करने आ रहा था। लेकिन इस दौरान उनकी कार पर एक भारी भरकम क्रेन आ गिरी। कार लोहे के पीपे की तरह पिचक गई और चकनाचूर हो गई। लेकिन मारने वाले से बचाने वाला बड़ा निकला। कार में जो लोग बैठे थे उनमें से एक को छोड़कर किसी को खरोंच तक नहीं आई। बाद में पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और क्रेन को कार से हटाया गया।
एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है अजमेर में
दरअसल अजमेर जिले में करोड़ों रुपयों की लागत से एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है।अजमेर शहर को जून 2021 तक एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने वाली थी लेकिन प्रोजेक्ट काफी डिले हो गया। 220 करोड़ से 2.6 किलोमीटर लंबाई का एलिवेटेड रोड तैयार किया जा रहा है। मार्टिंडल ब्रिज से आगरा गेट और गांधी भवन से पुरानी आरपीएससी तक निर्माण कार्य चल रहा है।
तेज धमाका हुआ, किसी को विश्वास नहीं हुआ जब कार से जिंदा लोग बाहर निकले
स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सर निर्माण कार्य के दौरान न तो प्रशासन और न ही निर्माण करने वाली कंपनी कोई रोड डायवर्ट करती है। सड़क भी चलती रहती है और काम भी चलता रहता है। आज सवेरे भी ऐसा ही चल रहा था। कार नीचे से निकली ही थी कि क्रेन चालक क्रेन से संतुलन खो बैठा और क्रेन कार पर गिर गई। तेज धमाका हुआ और उसके बाद भगदड मच गई। कार में से जब जिंदा लोग बाहर निकले तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। गनीमत रही कि इतने बड़े हादसे में सिर्फ कार ही चकनाचूर हुई। एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। यह चमत्कार देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई।