जयपुर से रूह कंपाने वाला दृश्य: दोनों हाथ कटा, रेंगते हुए स्टेशन पहुंचा युवक-पानी मांगा, फिर हर कोई हुआ शॉक्ड

Published : Aug 16, 2022, 12:07 PM ISTUpdated : Aug 16, 2022, 12:29 PM IST
 जयपुर से रूह कंपाने वाला दृश्य: दोनों हाथ कटा, रेंगते हुए स्टेशन पहुंचा युवक-पानी मांगा, फिर हर कोई हुआ शॉक्ड

सार

जयपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक खून से लथपथ हालत में रेंगते-रेंगते अपना कटा हाथ लेकर रेल्वे स्टेशन पहुंचा था। जब गार्ड से उसने पीने का पानी मांगा तो उसकी हालत देखकर वह भी दहल गया। फिर उसकी मौत हो गई।

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर में देर रात 3:00 बजे  बेहद खतरनाक वाकया हुआ।  वाकया ऐसा था कि जिसने भी उसे देखा उसका दिल दहल गया। देर रात एक बेहद खतरनाक सड़क हादसा हुआ । सड़क हादसे में एक व्यक्ति का हाथ कंधे समेत कट कर सड़क पर गिर गया । उसके बाद भी वह रेंगता रेंगता नजदीकी रेलवे स्टेशन तक पहुंचा और वहां पर जब गार्ड से उसने पीने का पानी मांगा तो उसकी हालत देखकर एक बार तो गार्ड भी दहल गया। अंधेरे में जब गार्ड ने लहूलुहान हालत में बिना हाथ का व्यक्ति देखा तो वह भी सिहर गया ,लेकिन उसने खुद को संभाला। जब वह पानी लेकर आया तब तक उसने दम तोड़ दिया था। रेलवे स्टेशन खून से सन गया।  बाद में इसकी सूचना जीआरपी एवं नजदीकी पुलिस स्टेशन को दी गई। घटना देर रात 3:00 से 4:00 के बीच की है । 

जयपुर में रेलवे स्टेशन पर मिली हाथ कटी लाश
दरअसल, जयपुर के शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में स्थित दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर यह हादसा हुआ।  रेलवे स्टेशन के बाहर सड़क पर एक व्यक्ति को किसी भारी वाहन ने कुचल दिया।  उसका हाथ वही सड़क पर कटकर अलग हो गया । वह व्यक्ति बिना हाथ के ही करीब डेढ़ सौ मीटर दूर दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन तक आ पहुंचा और वहां पर तैनात गार्ड से पीने के लिए पानी मांगा। गार्ड जब तक पानी लाया वह व्यक्ति टिकट काउंटर तक पहुंचा और उसके बाद वहीं नीचे गिर गया।  खून से सना उसका शव पुलिस ने और जीआरपी ने बरामद कर मुर्दाघर में रखवाया है। 

इतनी ह्रदय विदारक घटना कि पुलिस भी कांप गई
 उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने जब उसकी पत्नी को फोन किया तो पत्नी ने बताया कि  डेढ़ साल से दोनों के बीच में कोई रिलेशन नहीं है। दोनों अलग रहते हैं। पुलिस ने मृतक की पहचान नागौर निवासी भंवरलाल कस्बा के रूप में की है। शिप्रा पथ थाना अधिकारी ने बताया कि यह घटना इतनी ह्रदय विदारक है कि सोचकर भी परेशानी होती है।  एक व्यक्ति जो मरने से ठीक पहले दो घूंट पानी पीने के लिए मांगता है लेकिन उसे वह भी नसीब नहीं हुआ । 

लोग बोले-ऐसा दृश्य जीवन में पहली बार देखा है....
उधर गार्ड का कहना है कि ऐसा दृश्य जीवन में पहली बार देखा है । जब वह व्यक्ति खून से सनी हुई हालत में एक हाथ के साथ रेलवे स्टेशन पर आया तो एक बार तो हाथ पैर जड़ हो गए  उसे देखकर ऐसे लगा कि अंधेरे में कोई जोंबी चलकर उसकी तरफ आ रहा है । 
रेलवे स्टेशन के गार्ड से भी पुलिस ने बातचीत की है । उधर मृतक के शव को जयपुरिया अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है एवं नागौर में रहने वाले परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें-जयपुर में शॉकिग क्राइम: कनपटी पर रिवाल्वर रख दबा दिया ट्रिगर: अलमारी से जा चिपका भेजा, दहला देने वाला था सीन

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी