रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य: जुगाड़ वाली मशीन में फंसा बुर्जुग महिला का सिर, पलभर में हो गया चकनाचूर

जयपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर  सामने आई है। जहां एक महिला की जल्दबाजी में उसकी साड़ी जुगाड़ वाली गन्ने की मशीन में फंस गई। वह निकाल पाती इससे पहले उसका सिर मशीन में फंस गया। देखते ही देखते उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 24, 2022 6:23 AM IST / Updated: Nov 24 2022, 12:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान के जयपुर जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यह हादसा एक जुगाड़ वाली मशीन से हुआ। बता दें कि यह जुगाड़ वाली मशीन के जरिए लोगों के लिए गन्ने का रस निकाला जाता है। इस महिला को क्या पता था कि यह जुगाड़ वाली मशीन मेरी जान ले लेगी। बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के सामने एक गन्ने की मशीन में एक महिला की साड़ी आ गई। वह अपने आपको बचा पाती इतने में ही पट्टे में महिला का सिर जा घुसा। 

भीड़ तमाशा देखती रही, किसी ने नहीं की मदद
दरअसल, मिनी बस से बचने के लिए वृद्धा जैसे पीछे हुई उसी दौरान वृद्धा की साड़ी जुगाड़ के पट्टे में फंस गई। पलभर में वृद्धा का सिर पट्टे व मशीन में फंस गया। तमाशबीनों की भीड़ जुट गई लेकिन किसी ने वृद्धा को पट्टे से बाहर निकालने का प्रयास नहीं किया और खड़े खड़े इस दृश्य को देखते रहे।इसी बीच एक फल बेचने वाली महिला ने हिम्मत दिखाई और मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचकर महिला ने कड़ी मशक्कत के बाद वृद्ध महिला का सिर जुगाड़ वाली मशीन से बाहर निकाला। लेकिन इस महिला को क्या पता था कि वृद्ध महिला पहले ही दम तोड़ चुकी थी। 

Latest Videos

आधार कार्ड से हुई महिला की पहचान
 वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक वृद्ध महिला की तलाशी ली गई तो उनके पास एक आधार कार्ड मिला जिसमें उनका नाम सुशीला लिखा था और श्योसिंहपुरा कल्लावास की बालाजी ​विहार निवासी लिखा था। पुलिस ने वृद्ध महिला का शव एसएमएस हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवा दिया है और उनके परिजनों को सूचना दे दी है परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। तो वहीं जब पुलिस ने आगे की कार्रवाई की तो जुगाड़ चलाने वाला व्यक्ति मौके से भाग गया जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें-इतना गरीबी किसी को ना बनाए: 3500 रुपए नहीं थे पिता के पास, तो 4 बच्चों-पत्नी की हत्या कर खुद भी मर गया
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev