
अलवर (राजस्थान). जब बेटा दूल्हा बनता है तो सबसे ज्यादा खुशी मां को होती है। वह इस दिन का इंतजार सालों से करती है कि कब उसके घर बहू आए। सोचिए अगर किसी मां की बेटे की शादी में ही मौत हो जाए तो क्या होगा। राजस्थान के अलवर जिले से एक ऐसा ही दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। जहां अपने बेटे की शादी में डीजे पर डांस करते-करते मां की मौत हो गई। वह दूल्हे के साथ इस कदर नाची की फिर दोबारा नहीं उठ सकी। इतना ही नहीं उसने दूल्हे की गोद में ही दम तोड़ दिया।
बेटे ने संभाला और मां की थम गईं सांसे
दरअसल, यह मार्मिक घटना वैसे तो तीन फरवरी की है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। अलवर जिले के चिकनानी गांव में रात को बेटे की शादी का भात का कार्यक्रम चल रहा था। इस खुशी मां नीलम अपने दूल्हे बेटे नीरज के साथ डीजे पर नाच रही थी। तभी डांस करते-करते अचानक वो बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। बेटे ने तुरंत अपनी मां को संभाला, लेकिन कुछ सेकंड में उसकी सासें थम गईं।
बेटे की शादी की ऐसी खुशी मौत ही हो गई
पूरा परिवार शादी का जश्न मना रहा था, क्योंकि कुछ घंटों बाद ही यानि 4 फरवरी को शादी के फेरे होने थे। लेकिन उससे पहले ही परिवार पर पहाड़ जैसी मुसीबत आ गई और चंद पलों में सारी खुशियां मातम में बदल गईं। जो लोग नाच रहे थे, वह अब बिलखते हुए आंसू बहा रहे हैं। खासकर दूल्हे का रो-रोकर बुरा हाल है। वह यही कह रहा है कि मां मेरी शादी से बहुत खुश थी, लेकिन यह नहीं पता था कि ज्यादा खुशी से वो हमको छोड़कर ही चली जाएगी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हमने ऐसी घटना पहले गांव में कभी नहीं देखी।
20 सेकंड डांस के बाद तोड़ा दम
मृतक महिला के परिवार के लोगों ने बताया की नीलम बेटे की शादी में इस दौरान ज्यादा नहीं, महज 20 सेकेंड ही डांस किया था। वह बेटे के हाथ पकड़कर नाच ही रही थी की इतने में उसको हार्ट अटैक आ गया। जिसके बाद नाचते-नाचते ही वो जमीन पर गिर गई। आनन-फानन में परिजन महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।