राजस्थान में बेवफा पत्नी का कारनामा: पति से रोजाना चैटिंग करती, लेकिन पास नहीं आती, हसबैंड ने बयां किया दर्द

राजस्थान की राजधानी जयपुर एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां शादी के एक साल बाद ही पत्नि ने अपने पति को छोड़ दिया। महिला रोजाना पति से मोबाइल पर चैंटिंग करती है, लेकिन पास नहीं जाती, जब पति उसका पता पूछता है तो वह बात ही पलट देती है।

जयपुर (राजस्थान). 23 साल का पति रोता, सुबकता थाने पहुंचा....। पुलिस से बोला साहब मैं तो यहां किसी को जानता नहीं.. कमाने के लिए बहुत दूर से आया था, क्या पता था यहां आते ही पत्नी भी चली जाएगी....। अभी शादी को टाइम ही कितना हुआ है...। अब कमाने का बंदोबस्त करूं या पत्नी को तलाश करता रहूं...। उसकी मां भी बोली कि थाने मत जाना, पुलिस कुछ नहीं करेगी। पुलिस ने जब पूरी घटना सुनी तो एक बार तो पुलिस भी हैरान रह गई। बाद में पीड़ित की शिकायत पर मिसिंग का केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी गईं।

एक साल पहले शादी हुई, जिस दोस्त को बुलाया था शादी में, वहीं पत्नी ले उड़ा
राजधानी जयपुर के करणी विहार थाना पुलिस ने वेस्ट बंगाल निवासी प्रोशोनजीत की शिकायत पर केस दर्ज किया है। प्रोशोनजीत ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले ही पत्नी के साथ जयपुर आया था मेहनत मजदूरी करने। पता नहीं था जिस दोस्त रोहित दास के कहने पर जयपुर आया वही पत्नी को ले जाएगा। रोहित शादी में भी आया था। उसके बाद उसके कहने पर हम जयपुर आ गए। लेकिन कुछ दिन बाद ही वह पत्नी को ले गया और खुद भी गायब हो गया। पत्नी की मां से बात की तो मां ने कहा कि पुलिसवालों के पास मत जाना, वो कुछ नहीं करेंगे। पत्नी अपने आप आ जाएगी कुछ दिनों में...। 

Latest Videos

पति से रोज चैटिंग करती है पत्नी, लेकिन लोकेशन नहीं बताती, वापस नहीं आती
प्रोशोनजीत ने पुलिस को बताया कि पत्नी की उम्र 19 साल की है। उसके पास मोबाइल फोन है जो अक्सर बंद रहता है। वह कई बार चैटिंग करती है फोन पर, इंटरनेट कॉल भी करती है। बात करता हूं तो आने के लिए कुछ नहीं कहती, बस इधर उधर की बातें करती रहती है। चैटिंग करती है तो लोकेशन भी नहीं बताती, मैं आने को कहता हूं तो कहती है कि अब नहीं आएगी। पुलिस ने इस रोचक मामले को दर्ज तो कर लिया है। उसके बाद जब फोन नंबर पर फोन किया तो वह बंद आया।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा