एक दिन पति बोला, देखो..अब तुमको पापा से भी संबंध बनाना होगा...ननद गर्म चिमटा उठा लाई

Published : Feb 12, 2020, 12:49 PM IST
एक दिन पति बोला, देखो..अब तुमको पापा से भी संबंध बनाना होगा...ननद गर्म चिमटा उठा लाई

सार

राजस्थान के झालावाड़ में एक महिला को टॉर्चर करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। महिला ने अपने ससुर पर रेप का आरोप लगाया है। ननद और पति पर प्रताड़ना का। झूठ-सच क्या है? अब पुलिस पता कर रही है।

झालावाड़, राजस्थान. बुरी नीयत रखने वाले एक ससुर को उसकी बहू ने एक्सपोज कर दिया। उसने सबकुछ सहने के बजाय पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करा दी। महिला का आरोप है कि ससुर ने उसके साथ रेप किया। जब उसने इस बारे में पति को बताया, तो उसने बेल्ट से पीटा और ससुर से संबंध बनाए रखने को कहा। यही नहीं, ननद भी इस गलत काम में उनका साथ देती रही। इस महिला की नाताप्रथा(बगैर रीति-रिवाज) से शादी हुई थी। इस मामले की जांच दांगीपुरा पुलिस कर रही है। महिला के आरोपों में कितनी सच्चाई है..पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है।


खेत पर बहाने से ले गया था..
पीड़िता ने बताया कि उसकी नाताप्रथा के तहत शादी हुई थी। वो अपनी शादी से खुश थी। लेकिन कुछ दिनों पहले उसका ससुर खेत में पानी डालने के बहाने उसे अपने साथ ले गया। रात का समय था। वहां ससुर ने उसके साथ जबर्दस्ती कर दी। आरोप है कि उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप किया गया। पीड़िता ने कहा कि वो जैसे-तैसे उसके चंगुल से छूटकर घर पहुंची। वहां जाकर उसने अपने पति को इस घटना के बारे में बताया। लेकिन पति उल्टा उसे डांटने लगा। वो बोला कि उसे ससुर से संबंध बनाने होंगे। जब उसने मना किया, तो बेल्ट से पीटा गया।

ननद ने भी किया टॉर्चर
हंगामा होने पर उनकी दो ननदें भी वहां पहुंचीं। लेकिन उन्होंने भी पति और ससुर के गलत काम का समर्थन किया। दोनों ने गर्म चिमटे से उसे दागा। पति ने कहा कि वो नाता प्रथा के तहत उसे खरीदकर लाए हैं। इसलिए उसके पिता जैसा कहें, वो माने। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को मनोहर थाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पीड़िता का मेडिकल कराया गया।

(खबर को प्रभावी दिखाने के लिए काल्पनिक चित्र का इस्तेमाल किया गया है)

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Rajasthan Police Final Result 2025 कैसे करें चेक? वेबसाइट के अलावा यहां देखें अपना नाम
सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी