आफताब से ज्यादा सनकी BF गिरफ्तार: गर्लफ्रेंड की एक झटके में काट दी गर्दन, लाश के पास बैठ बनाया खतरनाक Video

दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को सन्न करके रख दिया है। इसको लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच राजस्थान पुलिस ने एक ऐसे साइको किलर को गिरफ्तार किया है जो आफताब से भी ज्यादा खतरनाक है। जिसने अपनी प्रेमिका को न्यूड कर उसका गला काट दिया था। फिर खून से सनी लाश के पास बैठकर वीडियो भी बनाया बनाए।

सिरोही (राजस्थान). पिछले दिनों श्रद्धा की जघन्य हत्या करने वाले आफताब को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया गया है । अलग-अलग तरीकों से उससे इस वारदात के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है।  लेकिन लगभग श्रद्धा की तरह ही शिल्पा नाम की एक और युवती की हत्या कर दी गई।  एमपी के एक रिसोर्ट में इस हत्या को करने के बाद हत्यारे अभिजीत नाम के युवक को 10 दिन के बाद अब एमपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उसे राजस्थान से गुजरात जाने के दौरान पकड़ा गया।  उसके ओरिजिनल दस्तावेज जांचने के बाद पता चला कि उसका नाम अभिजीत नहीं हेमंत है। 

हत्या के बाद लाश के पास बैठकर बनाया था खतरनाक वीडियो 
 हेमंत ने एमपी के जबलपुर में एक रिसोर्ट में अपनी प्रेमिका शिल्पा की गला काटकर हत्या कर दी थी । रिसोर्ट में एक कमरे में शिल्पा की लाश खून से सनी हुई नग्न अवस्था में मिली थी । लाश के पास बैठकर हेमंत ने वीडियो भी बनाया था,  जिसे बाद में सोशल मीडिया पर डाला गया था । हेमंत का कहना था कि उसे पसंद नहीं है शिल्पा उसके अलावा किसी और से भी बात करें, किसी और के बारे में सोचेगी भी तो भी यही हाल होगा। आरोपी हेमंत के खिलाफ नासिक में पहले ही 35 से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

Latest Videos

बॉयफ्रेंड ने न्यूड करने के बाद काटी थी गर्दन
आरोपी की नासिक पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी।  लेकिन अब वह जबलपुर पुलिस के हाथ लगा है । जबलपुर पुलिस के अफसरों ने बताया कि शिल्पा झारिया का शव जबलपुर के मेघला रिसोर्ट में कमरा नंबर 5 में 8 नवंबर की शाम को मिला था।  वह नग्न अवस्था में थी और उसका गला काट दिया गया था।  जिस समय पुलिस जांच पड़ताल में जुटी पता चला कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ वहां पहुंची थी । उसके बाद बॉयफ्रेंड ने बेहद सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की और उसके पास बैठ कर वीडियो बनाया।  जिस समय वीडियो बनाया गया उस समय वीडियो में हेमंत ने रजाई में लिपटी शिल्पा को भी दिखाया था, वह खून से सनी हालत में सांसे ले रही थी और कुछ देर में ही उसकी सांसे बंद हो गई थी।

एमपी-राजस्थान और गुजरात तक पहुंचा था मामला 
शिल्पा को वहीं छोड़कर हेमंत फरार हो गया वह। एमपी रुकने के बाद सीधा राजस्थान आया 8 से 10 दिन लगातार उसने राजस्थान के अलग-अलग शहरों में बिताए । उसके बारे में जबलपुर पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी।  पता चला कि उसने राजस्थान के अजमेर जिले से एक एटीएम से रुपए निकाले हैं।  वहां से उसका इनपुट मिला और उसके बाद जबलपुर पुलिस ने राजस्थान पुलिस की मदद लेते हुए उसे सिरोही जिले से गिरफ्तार कर लिया । वह राजस्थान क्रॉस करता होआ गुजरात की तरफ जा रहा था, लेकिन सिरोही के स्वरूपगंज थाना क्षेत्र में उसे दबोच लिया गया । उसे जबलपुर में कोर्ट में पेश किया गया है।  अभिजीत बने हेमंत ने पुलिस को बताया कि उसे बिल्कुल पसंद नहीं था शिल्पा किसी से भी बात करें,  शिल्पा की सोशल मीडिया अकाउंट से यह पता चला है कि वह हेमंत को बहुत चाहती थी दोनों के काफी सारे अच्छे पिक्चर्स सोशल मीडिया पर डाले गए हैं। 

साथ जीने मरने की कसमें खाने के बाद की हत्या
 हेमंत ने पुलिस को बताया कि वह नासिक महाराष्ट्र का रहने वाला था और अभिजीत के नाम से काफी समय से एमपी जबलपुर में फरारी काट रहा था । वह शिल्पा से शादी करना चाहता था।  शिल्पा भी उसके प्यार में थी और शादी करना चाहती थी।  लेकिन सोशल मीडिया पर हेमंत ने शिल्पा के कुछ फोटो देखें और उसके बाद उसकी हत्या करने का फैसला कर लिया।  इस जघन्य हत्याकांड के बाद से पूरे जबलपुर में बवाल मचा हुआ था ₹10000 के इनाम की घोषणा हेमंत पर की गई थी।

यह भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड का मर्डर कर पुलिस को दे रहा चैलेंज, लिखा -I लव U बाबू-स्वर्ग में मिलेंगे...बेवफाई की कीमत मौत'
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास