मूसेवाला के बाद लॉरेंस गैंग की राजस्थान के मंत्री को मारने की धमकी: कहा-डिमांड पूरी नहीं की तो परिवार खत्म

धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग के संगठन स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) का सदस्य बताया। इतना ही नहीं बदमाशों ने 70 लाख रुपए मांगे हैं। फोन कर मंत्री गोविंद राम मेघवाल से कहा कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो उनके बेटे प्रधान गौरव चौहान सहित परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मार दिया जाएगा।

जयपुर (राजस्थान). पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) मर्डर के बाद कई बॉलीवुड एक्टर से लेकर राजनेताओं की जान का खतरा सताने लगा है। क्योंकि पिछले कुछ दिन से गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लेकर कई और गैंग फिरौती के लिए धमकियां दे रहे हैं। इसी बीच अब राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल से 70 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है। यह धमकी लॉरेंश के सहयोगी गैंग सौंपू गैंग ने दी है। फोन कर कहा है कि अगर डिमांड पूरी नहीं की गई तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।

पूरे राज्य की पुलिस-प्रशासन में हड़कंप
सौंपू गैंग से धमकी मिलने के बाद राजस्थान पुलिस एक्शन में आ गई है। मंत्री और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  मामले की जानकारी देते हुए डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल की शिकायत के बाद बीकानेर एसपी और आईजी ने जांच शुरू कर दी है। जिस नंबर के जरिए धमकी दी जा रही है उसे ट्रेस करने का काम किया जा रहा है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए एसओजी की टीम को भी जांच में लगा दिया गया है। 

Latest Videos

धमकी भरा ये फोन मलेशिया से आया...
बता दें कि धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग के संगठन स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (SOPU) का सदस्य बताया। इतना ही नहीं बदमाशों ने 70 लाख रुपए मांगे हैं। फोन कर कहा कि अगर पैसा नहीं दिया गया तो उनके बेटे प्रधान गौरव चौहान सहित परिवार के अन्य सदस्यों को जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया कि धमकी भरा ये फोन मलेशिया के आईएसडी कोड से आया है।  पुलिस की साइबर टीम इसकी जांच में जुटी हुई है।

पुलिस ने पूरे परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी
मामले की जानकारी देते हुए बीकानेर एसपी ने बताया कि मंगलवार शाम कैबिनेट मंत्री गोविंदराम मेघवाल के पास धमकी भरा फोन आया था। पुलिस ने पूरे परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके अलावा साइबर टीम एक्टिव हो गई है, उस नंबर की जांच की जा रही है जिससे यह कॉल आया था कई जिलों की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

'मंत्री जी आपके पास सुरक्षा...लेकिन परिवार के पास नहीं होती है'
बता दें कि धमकी वाले ग्रुप ने मंत्री के व्हाट्सएप पर चैट के जरिए उनके परिवार के फोटो भी भेजे हैं। साथ ही लिखा है कि मंत्री जी आपके पास तो सुरक्षा रहती है, पुलिस का घेरा होता है। लेकिन आपके परिवार और बच्चों के पास कोई सुरक्षा नहीं होती है। इसलिए 70 लाख दे दीजिए। इसी चैट को जांच का आधार बनाकर पुलिस की साइबर टीम काम कर रही है। वहीं इस पूरे मामले पर मिनिस्टर गोविंदराम ने कहा कि वह इस तरह की धमकियों से नहीं डरते हैं।

मंत्री का पूरा परिवार राजनीत में सक्रिय
मंत्री गोविंदराम मेघवाल बीकानेर के खाजूवाला से विधायक हैं। वहीं उनका पूरा परिवार राजनीत में सक्रिय है। उनका बेटा रोहित पूगल पंचायत समिति में प्रधान हैं, जबकि बेटी सरिता मेघवाल और पत्नी आशा देवी भी जिला परिषद् सदस्य हैं। फिलहाल गोविंद राम मेघवाल उदयपुर में राज्यसभा चुनाव को लेकर चल रही बाड़ेबंदी में मौजूद है।  मेघवाल ने प्रकरण की जानकारी सीएम अशोक गहलोत को भी दी है, जिसके बाद अशोक गहलोत ने भी पुलिस के आला अधिकारियों से बात कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?