सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया खुलासा, हत्या के लिए शेखावाटी से खरीदी गई थी गाड़ी, फरवरी से बन रहा था प्लान

Published : Jun 24, 2022, 09:10 AM IST
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया खुलासा, हत्या के लिए शेखावाटी से खरीदी गई थी गाड़ी, फरवरी से बन रहा था प्लान

सार

पुलिस सुत्रों के मुताबिक सरदारशहर से ये बोलेरो फतेहाबाद के रास्ते पंजाब पहुंची थी। जिसमें सवार होकर ही शूटर्स ने सिद्धू मूसेवाला को अपनी गोलियों का निशाना बनाया था।   

सीकर. पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एकबार फिर शेखावाटी का नाम जुड़ गया है। हत्या में सीकर के शूटर सुभाष बानूड़ा के शामिल होने के बाद एक बोलेरो गाड़ी भी यहीं से खरीदी जाना सामने आया है। मामले में पंजाब पुलिस ने इस संबंध में शेखावाटी  इलाके में दबिश दी थी। पुलिस की जांच में  सामने आया है कि वारदात में काम ली गई ये बोलेरो फरवरी महीने में फतेहपुर निवासी शख्स आदित्य से खरीदी थी। जिसे लॉरेंस के बीकानेर निवासी हार्डकोर क्रिमिनल साथी रोहित गोदारा ने अपने गुर्गे महेंद्र सहारण के जरिए शपथ पत्र से नौकर शंकर नायक के नाम ली थी। महेन्द्र सहारण ने ये गाड़ी सरदारशहर निवासी अरशद अली को दे दी। जबकि रिकॉर्ड में बोलेरो अब भी आदित्य के नाम से है।  

फतेहाबाद के रास्ते पंजाब पहुंची गाड़ी
पुलिस सुत्रों के मुताबिक सरदारशहर से ये बोलेरो फतेहाबाद के रास्ते पंजाब पहुंची थी। जिसमें सवार होकर ही शूटर्स ने सिद्धू मूसेवाला को अपनी गोलियों का निशाना बनाया था। घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो पुलिस के सामने ये बात सामने आई। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सरदारशहर और चूरू में कई जगह दबिश दी। हालांकि इसकी पहले ही सूचना मिलने पर आरोपी महेंद्र सहारण पहले ही फरार हो गया।

आनंदपाल गैंग से रहा है लॉरेंस का संबंध, रोहित भी करता था रंगदारी
शेखावाटी में लॉरेंस गैंग लंबे समय से सक्रीय रही है। यहां लॉरेंस ने  आनंदपाल गैंग से हाथ मिला रखा था। वहीं, शेखावाटी में रंगदारी का काम लॉरेंस का गुर्गा रोहित गोदारा देख रहा था। दोनों के सहयोग से लॉरेंस गैंग शेखावाटी में रंगदारी व लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। जिसमें गुठली गैंग भी सहयोगी रही।

जयपुर में पूछताछ कर रही है पुलिस
जयपुर में दो दिन पहले पकड़े गए रोहित के तीन गुर्गों सरदारशहर हाल सुभाषपुरा बीकानेर निवासी राजेंद्रसिंह उर्फ राजूसिंह व बीकानेर में लूणकरणसर के दानाराम सिहाग व कोलायत के हरिओम रामावत से पूछताछ के लिए बीकानेर पुलिस की एक टीम जयपुर बताई जा रही है।

29 मई को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब में मानसा के गांव जवाहरके में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। जिसे मानसा सिविल अस्पताल ले जाते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें- 10 सवाल जो खोलेंगे मूसेवाला मर्डर का राज : मास्टरमाइंड से सच्चाई उगलवाने पंजाब पुलिस ने बनाई खास रणनीति
कॉलेज स्टूडेंट लॉरेंस ऐसे बना खूंखार गैंगस्टर: गर्लफ्रेंड की हत्या बनी वजह, एक इशारे में ही कुछ भी करा सकता है

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल