सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नया खुलासा, हत्या के लिए शेखावाटी से खरीदी गई थी गाड़ी, फरवरी से बन रहा था प्लान

पुलिस सुत्रों के मुताबिक सरदारशहर से ये बोलेरो फतेहाबाद के रास्ते पंजाब पहुंची थी। जिसमें सवार होकर ही शूटर्स ने सिद्धू मूसेवाला को अपनी गोलियों का निशाना बनाया था।   

सीकर. पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एकबार फिर शेखावाटी का नाम जुड़ गया है। हत्या में सीकर के शूटर सुभाष बानूड़ा के शामिल होने के बाद एक बोलेरो गाड़ी भी यहीं से खरीदी जाना सामने आया है। मामले में पंजाब पुलिस ने इस संबंध में शेखावाटी  इलाके में दबिश दी थी। पुलिस की जांच में  सामने आया है कि वारदात में काम ली गई ये बोलेरो फरवरी महीने में फतेहपुर निवासी शख्स आदित्य से खरीदी थी। जिसे लॉरेंस के बीकानेर निवासी हार्डकोर क्रिमिनल साथी रोहित गोदारा ने अपने गुर्गे महेंद्र सहारण के जरिए शपथ पत्र से नौकर शंकर नायक के नाम ली थी। महेन्द्र सहारण ने ये गाड़ी सरदारशहर निवासी अरशद अली को दे दी। जबकि रिकॉर्ड में बोलेरो अब भी आदित्य के नाम से है।  

फतेहाबाद के रास्ते पंजाब पहुंची गाड़ी
पुलिस सुत्रों के मुताबिक सरदारशहर से ये बोलेरो फतेहाबाद के रास्ते पंजाब पहुंची थी। जिसमें सवार होकर ही शूटर्स ने सिद्धू मूसेवाला को अपनी गोलियों का निशाना बनाया था। घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो पुलिस के सामने ये बात सामने आई। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने सरदारशहर और चूरू में कई जगह दबिश दी। हालांकि इसकी पहले ही सूचना मिलने पर आरोपी महेंद्र सहारण पहले ही फरार हो गया।

Latest Videos

आनंदपाल गैंग से रहा है लॉरेंस का संबंध, रोहित भी करता था रंगदारी
शेखावाटी में लॉरेंस गैंग लंबे समय से सक्रीय रही है। यहां लॉरेंस ने  आनंदपाल गैंग से हाथ मिला रखा था। वहीं, शेखावाटी में रंगदारी का काम लॉरेंस का गुर्गा रोहित गोदारा देख रहा था। दोनों के सहयोग से लॉरेंस गैंग शेखावाटी में रंगदारी व लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। जिसमें गुठली गैंग भी सहयोगी रही।

जयपुर में पूछताछ कर रही है पुलिस
जयपुर में दो दिन पहले पकड़े गए रोहित के तीन गुर्गों सरदारशहर हाल सुभाषपुरा बीकानेर निवासी राजेंद्रसिंह उर्फ राजूसिंह व बीकानेर में लूणकरणसर के दानाराम सिहाग व कोलायत के हरिओम रामावत से पूछताछ के लिए बीकानेर पुलिस की एक टीम जयपुर बताई जा रही है।

29 मई को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को पंजाब में मानसा के गांव जवाहरके में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। जिसे मानसा सिविल अस्पताल ले जाते ही चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें- 10 सवाल जो खोलेंगे मूसेवाला मर्डर का राज : मास्टरमाइंड से सच्चाई उगलवाने पंजाब पुलिस ने बनाई खास रणनीति
कॉलेज स्टूडेंट लॉरेंस ऐसे बना खूंखार गैंगस्टर: गर्लफ्रेंड की हत्या बनी वजह, एक इशारे में ही कुछ भी करा सकता है

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules