
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की कोर्ट (Sikar court) ने एक अहम फैसला सुनाया है। एक नवविवाहिता को प्रताड़ित कर सुसाइड (suicide) के लिए उकसाने के आरोपी को कोर्ट ने सात सा की जेल और पांच हजार रुपए का जर्माना लगाया है। आरोपी को नवविवाहिता द्वारा लिखे सुसाइड नोट के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। पीड़िता ने सुसाइड नोट में लिखा था शादी के बाद पड़ोसी युवक लगातार परेशान कर रहा था जिस कारण से आत्महत्या कर रही हूं। मामले में अपर सेशन न्यायाधीश क्रम-दो के न्यायाधीश बीएस चंदेल ने दादिया थाना इलाके के गुंगारा गांव निवासी राजेश कुमार पुत्र रणजीत सिंह को दोषी मानते हुए उसे सात साल कारावास में रहने का फैसला सुनाया।
इसे भी पढ़ें-हैवान की हिम्मत देखिए: रेप करने जयपुर से आया इंदौर, होटल बुक कर 3 दिन तक लड़की से दरिंदगी, फिर जो किया शॉकिंग
शादी के दो साल बाद खाया था जहर
अपर लोक अभियोजक अशोक नागर ने बताया कि सीकर की कोलिड़ा गांव निवासी संजू देवी ने 2012 में आत्महत्या की थी। इस मामले में संजू के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि संजू की शादी 2010 में हुई थी। शादी के बाद राजेश बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था। जिससे दुखी होकर उसने आत्महत्या कर ली थी।
इसे भी पढ़ें-तस्वीरों में देखिए रेपिस्ट बाबा का रुतबा: नेता-पुलिस अफसर, बिल्डर जिसके भक्त, लेकिन गुरूजी ने रचा दी पाप लीला!
पुलिस को भी शव के पास संजू का सुसाइड नोट मिला था। जिसमें उसने आरोपी राजेश पर फोन कर प्रताड़ित करने की बात लिखते हुए अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया था। इसके आधार पर पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में चालान पेश किया। मुकदमे पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने 10 साल बाद आरोपी को सात साल के कारावास की सजा सुनाई है।
18 गवाहों की गवाही रही अहम
इस मामले में अपर लोक अभियोजन ने बताया कि मुकदमे में सुसाइड नोट के अलावा 18 गवाहों की गवाही अहम रही। जिनके आधार पर न्यायाधीश ने आरोपी राजेश को संजू की आत्महत्या का दोषी माना।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।