राजस्थान के सीकर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां सोशल मीडिया फ्रेंड ने युवती पर गलत काम का दबाव बनाया, जब वो नहीं मानी तो घर में घुसकर की गंदी हरकत। पीड़िता को बचाने आए परिजनों को भी पीटा। पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट।
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में एक युवती का सोशल मीडिया पर फ्रेंड बनाना भारी पड़ गया। युवक दो बातचीत बढ़ाकर उस पर गलत काम करने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। जब वह नहीं मानी तो अपने दोस्तों के साथ वह उसके घर में घुस गया। उसके साथ गलत हरकत करते हुए हत्या के इरादे से उसके अपहरण का प्रयास किया। परिजन बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट कर घर से नगदी और गहने लूट ले गए। सूचना पर पुलिस ने जांच कर 10 घंटे में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला सदर थाना इलाके का है। थानाधिकारी सुनीता बायल ने बताया कि मामले में भुमाबासनी निवासी विजेंद्र ढाका (22) और कैलाश ढाका (29) को लक्ष्मणगढ़ के पास बीड़ से गिरफ्तार किया गया है।
गश्त के दौरान मिली जानकारी
सदर थानाधिकारी सुनीता बायल ने बताया कि मंगलवार सुबह जब वह पुलिस गश्त पर थी तभी एक युवती का फोन आया। जिसने सोमवार रात को पिकअप सवार 4-5 बदमाशों के घर में घुसकर छेड़छाड़, अपहरण व मारपीट किए जाने की सूचना दी। सूचना पर पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिसके जरिये आरोपियों की पहचान की गई। इसी दौरान लोकल सोर्स की मदद से आरोपियों के लक्ष्मणगढ़ व बगड़ी के बीच बीहड़ में छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस टीम बीहड़ पहुंची।
3 किलोमीटर सर्च अभियान में गिरफ्तार, गलत काम का बना रहे थे दबाव
थानाधिकारी बायल ने बताया कि आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस टीम ने बीहड़ में तीन किलोमीटर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। जिसमें विजेन्द्र और उसका साथी कैलाश ढाका झाडिय़ों के पीछे छिपे मिले। जहां से उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस थाने लाया गया। यहां पूछताछ में सामने आया कि अपराधिक प्रवृत्ति का विजेंद्र पीड़िता का सोशल मीडिया पर फ्रेंड बना था। जो उस पर गलत काम के लिए दबाव बना रहा था। इसके लिए उसने उसे व परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। पर जब वह नहीं मानी तो उसे गुस्से में उसके घर जाकर उसके अपहरण का प्रयास किया। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है।