सीकर में लिफ्ट के बहाने युवक को बाइक पर बिठाया, फिर 8 घंटे तक 4 लोगों ने किया कुकर्म

Published : Jul 14, 2022, 05:09 PM IST
सीकर में लिफ्ट के बहाने युवक को बाइक पर बिठाया, फिर 8 घंटे तक 4 लोगों ने किया कुकर्म

सार

राजस्थान के सीकर में सनसनीखेज कुकर्म का मामला सामने आया है। जहां चार लोगों ने एक मजदूर का 8 घंटे तक बारी बारी से कुकर्म किया। मामले में दो दिन तक दशहत मे रहने के बाद पीड़ित ने बुधवार 13 जुलाई के दिन पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के पाटन थाना इलाके में मजदूरी करने वाले युवक के साथ 4 लोगों द्वारा कुकर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि चारों ने 8 घंटे तक बारी-बारी से उसके साथ कुकर्म किया। इसके बाद उसे बंदूक दिखाकर पानी में डुबाकर मारने की तैयारी भी कर ली। बड़ी मुश्किल से वह बदमाशों के चंगुल से निकलकर घर पहुंचा। 2 दिन तक दहशत में रहने के बाद युवक ने बुधवार को पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

लिफ्ट के बहाने ले गया बदमाश, दोस्तों के साथ बनाया शिकार

पाटन थाने में दर्ज रिपोर्ट में पीडि़त ने बताया- वह एक ढाणी का रहने वाला है। मजदूरी का काम करता है। 10 जुलाई को शाम को जब वह मजदूरी का काम कर वापस घर तरफ लौट रहा था तो रास्ते में शराब के ठेके पर उसे एक व्यक्ति मिला। उसे लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बिठा लिया। उसका घर आने पर भी उसने उसे बाइक से नहीं उतारा। वह उसे जबरदस्ती आगे ले गया। जहां उसके तीन दोस्त पहले से मौजूद थे। सभी शराब पी रहे थे। घर जाने की बात कही तो एक बदमाश ने मारपीट करते हुए उसे पास बिठा लिया। इसके बाद चारों ने शाम सात बजे से देर रात तीन बजे तक उसके साथ बारी-बारी से कुकर्म किया।

बंदूक दिखाकर दी धमकी, पानी में डुबाने की तैयारी

आरोप है कि अल सुबह जब आरोपी वहां से जाने लगे तब भी उन्होंने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। बंदूक दिखाकर भी डराया। वह बुरी तरह डर गया। उसने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों में से एक ने उसे पानी की खान में डुबाकर मारने की बात भी कही। बड़ी मुश्किल से हाथ पांव जोड़कर चकमा देते हुए वह उनके चंगुल से बचकर घर पहुंचा। 

नामजद रिपोर्ट दर्ज

पीडित ने मामले में नामजद रिपोर्ट दी है। वह चारों आरोपियों को शक्ल से पहचानता है। आरोपी दयाल का नांगल के मनजीत गोदारा उर्फ मनिया व उत्तम गोदारा तथा उसके दो अन्य दोस्त थे। जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया। पीडित ने चारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
 

यह भी पढ़े-  जयपुर में पैंथर का तांडव: 10 साल के बच्चे को घर से खींच ले गया, पिता का हाथ चबाया तो मां का सिर किया लहूलुहान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट