
सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके में एक विवाहिता से रेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने इसका वीडियो भी बनाया और कई बार महिला को धमकी दी कि इस वीडियो को वह वायरल कर देगा। इससे परेशान होकर महिला ने थाने में इसकी शिकायत की। महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पति के गायब होने का उठाया फायदा
दांतारामगढ़ थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि पीड़िता ने थाने में पेश होकर मुकदमा दर्ज करवाया है। जिसमें बताया है कि उसका पति 17 साल पहले लापता हो गया था। जिसका अब तक भी पता नहीं चल पाया है। आरोप है कि इस बीच उसकी पहचान नागौर जिले के मारोठ इलाके के मिडा देवली के रहने वाले सांवरमल नायक से हुई। जिसने करीब 17 महीने पहले उसे शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म कर उसके अश्लील फोटो भी खींच लिए। रिपोर्ट में अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
दुष्कर्म के बाद खुली पोल
महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी ने खुद को कुंवारा बताकर उसे शादी का झांसा दिया। झांसा देकर ही उसके साथ दुष्कर्म किया। लेकिन, अब पता चला कि पहले से शादीशुदा होने के बावजूद उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ गलत काम किया है। पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
इसे भी पढ़ें-पति की मौत के बाद महिला को शादी का झांसा देकर 23 वर्षीय युवक ने किया बलात्कार
इसे भी पढ़ें-राजस्थान में आशिक का आवारापन: फोन पर लड़की से बोला-तुम मुझे बहुत पसंद हो..भाग चलो ऐश करेंगे, फिर जो हुआ वो गजब
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।