पांच साल छोटे भतीजे के साथ चल रहा था चाची का अफेयर, कुएं में मिले शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Published : Jul 09, 2022, 08:16 PM IST
पांच साल छोटे भतीजे के साथ चल रहा था चाची का अफेयर, कुएं में मिले शव, हत्या या आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

सार

राजस्थान के सीकर जिले में बलारां इलाके में एक कुएं से चाची और भतीजे के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों का 5 साल से लव अफेयर था। पुलिस की शुरूआती जांच में साथ में सुसाइड करने का मामला समझ आ रहा है। बलारां थाने की पुलिस घटना की गहराई से जांच करने की बात कह रही है।  

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के बलारां थाना इलाके के दिसनाऊ गांव में शनिवार को  एक चाची व भतीजे का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतका लक्ष्मी पत्नी रामस्वरूप व भतीजे सुरेन्द्र कुमार पुत्र  हरिराम के शव मिलने की आग की तरफ फैली सूचना पर शनिवार  सुबह ही कुएं के पास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद बलारां थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव कुएं से बाहर निकलवाए। जिनका उप जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया। मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पांच साल छोटा था भतीजा, सुसाइड की आशंका
बलारां थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार को लक्ष्मी व सुरेन्द्र कुमार के शव  दिशनाउ गांव में शिवनाथ सिंह जाट के कुएं में मिले। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सुबह पांच बजे दी। पुलिस ने पहुंचकर दोनों के शव बाहर निकलवाकर उनका पोस्टमार्टम करवाया। जांच में लक्ष्मी की उम्र 30 व सुरेन्द्र की उम्र 25 साल पाई गई है। प्राथमिक जांच में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी सामने आई है। 

रात से थे गायब, सुबह चप्पल मिलने पर हुआ खुलासा
जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मी व सुरेन्द्र शुक्रवार रात से ही घर से गायब थे। शनिवार  सुबह करीब साढ़े चार बजे ही किसी ने उनकी चप्पल कुएं के पास देखी। जिसके बाद दोनों के कुए में होने की सूचना तुरंत पूरे गांव में फैल गई। देखते- देखते काफी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। इसी बीच पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। 

पुलिस के साथ एसडीएम ने शुरू की जांच
चाची व भतीजे के कुएं में शव मिलने के मामले को आत्महत्या के साथ हत्या की आशंका से भी देखा जा रहा है। मामले में लक्ष्मणगढ़ एसडीएम ने इसकी जांच शुरू करवाई है। हालांकि प्राथमिक जांच में पुलिस को दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध की ही जानकारी मिली है। जो ही उनकी आत्महत्या की वजह भी बताई जा रही है।
 

यह भी पढ़े- राजस्थान में हैवानियत की इंतेहा...पत्नी की मौत के बाद 14 साल की बेटी से रोज रेप करता पिता, वो गिड़गिड़ाती रहती

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी