राजस्थान के सीकर जिले स्थित बाबा खाटूश्याम का आज यानि शुक्रवार 4 नवंबर के दिन जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। आज एक ही दिन में तीन लाख से भी ज्यादा भक्त करेंगे दर्शन। जिले में मेले सा माहौल बना हुआ है। देर रात से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था।
सीकर(sikar). भारत भर में प्रसिद्ध सीकर में स्थित खाटू श्याम मंदिर में आज हारे का सहारा कहे जाने वाले बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर आज पूरे दिन खाटू श्याम में गिरी भक्तों से सरोबार रहेगी। गुरुवार की देर रात तक ही यहां हजारों भक्त पहुंच चुके हैं। पूरी रात भी खाटू श्याम नगरी बाबा श्याम के भजनों से गूंजती रही। कन्हैया मित्तल जैसे भजन कलाकार भी आज यहां कई प्रस्तुतियां देंगे।
पिछली बार के हादसे से लिया सबक, पहले से की तैयारी
आपको बता दें कि हाल ही में अगस्त में जहां खाटू श्याम मेले में भगदड़ होने के बाद प्रशासन इस बार पूरी तरह से सख्त नजर आया। बाबा खाटू श्याम के जन्मदिन को लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। गुरुवार तक कस्बे में खराब सड़कों पर अतिक्रमण समेत कई समस्याओं को हटवाया गया। देर रात अधिकारियों ने एक बार फिर फाइनल दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
900 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात
वही इस बार मेले में करीब 950 से ज्यादा पुलिसकर्मी और सुरक्षा जवान सुरक्षा व्यवस्था संभाले हुए हैं। जिसमें 350 पुलिसकर्मीए 300 सिक्योरिटी गार्ड और 300 होमगार्ड से सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी पूरे मेले की निगरानी की जा रही है। पुलिस सादा वर्दी में घूम कर भी संदिग्ध लोगों पर घेरा डाले हुए हैं। कैसे मिल साफ है कि पुलिस कस्बे में चप्पे . चप्पे पर तैनात रहेगी। वही रींगस से खाटू तक का मार्ग आज वही रहेगा।
इस तरह से पंहुच सकते हैं मंदिर
सीकर से मंदिर जाने वाले भक्तों मंडा मोड होते हुए खाटू श्याम पहुंच सकते हैं। जबकि जयपुर से आने वाले भक्त रींगस होते हुए खाटू श्याम मंदिर तक पहुंच सकते हैं। हालांकि वाहनों की आवाजाही बंद रहने से उन्हें पैदल या फिर मंडा मोड़ होते हुए खाटू श्याम पहुंचना होगा। वही आज के इस पर्व को देखते हुए खाटू श्याम के सभी होटल और धर्मशाला फुल हो चुकी है।
यह भी पढ़े- KHATU SHYAM BIRTHDAY WISHES: भगवान श्याम के जन्मदिवस पर अपने करीबियों के भेजें ये बधाई संदेश