राजस्थान में सांसद ने दिखाई दरियादिली, हाईवे पर मिले घायल शिक्षक को अपनी गाड़ी में बेठाकर पहुंचाया अस्पताल

सीकर जिले के पास गोकुल तिराहे के पास घायल पड़े एक स्कूल टीचर को वहां से अपने किसी काम से जा रहे सांसद सुमैधानंद सरस्वती ने दरियादिली दिखाते हुए घायल की मदद करते हुए अपनी गाड़ी में बैठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 5, 2022 11:08 AM IST / Updated: Jul 05 2022, 05:15 PM IST

सीकर ( sikar).राजस्थान के सीकर जिले के सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने दरियादिली का परिचय देते हुए आज एक सरकारी  शिक्षक की जान बचा ली। बाइक सवार शिक्षक हनुमान दीक्षित को जयपुर रोड पर गोकुलपुरा तिराहे के पास एक तेज रफ्तारकार ने टक्कर मार दी थी। जिसमें गंभीर रूप से घायल होने के बाद वह खून से लथपथ हालत में सड़क पड़ा था। इसी दौरान वहां से गुजर रहे सांसद की जब उस पर नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत उसे अपनी गाड़ी में बिठाया। इसके बाद एसके अस्पताल पहुंचाकर उसका ट्रीटमेंट शुरू करवाया। जिसकी हालत में अब डॉक्टर सुधार बता रहे हैं। 

काम से जा रहे थे सांसद, घायल को लेकर वापस लौटे

सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने बताया कि वह दोपहर में किसी काम से रानोली जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने गोकुलपुरा तिराहे के पास लोगों की भीड़ जमा देखी। जिसे देख उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई। आगे जाकर देखा तो वहां दुर्घटनाग्रस्त शख्स घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ मिला। जिसके उपचार के लिए उन्होंने तुरंत उसे अपनी गाड़ी में बिठाया और अपना काम छोड़कर वापस सीकर की ओर गाड़ी दौड़ाई। जहां पहुंचते ही उन्होंने उसका एसके अस्पताल में उपचार करवाया। जो अब उपचार के बाद स्वस्थ है।

स्कूल से लौटते समय तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

घायल शिक्षक की पहचान सीकर शहर के शीतला चौक निवासी हनुमान दीक्षित के रूप में हुई है। जो रामू का बास की नजदीकी ढाका की ढाणी की सरकारी स्कूल में शिक्षक है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हनुमान दीक्षित स्कूल की छुट्टी के बाद बाइक से वापस घर की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान गोकुलपुरा तिराहे के पास तेज गति से आ रही कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरने के साथ ही घायल हो गया। जिसे बाद में सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने अस्पताल पहुंचाया। घायल हनुमान प्रसाद का अब भी एसके अस्पताल में उपचार जारी है।

यह भी पढ़े- उदयपुर हत्याकांड में फ्रंट फुट पर आए बीजेपी नेता कटारिया, रियाज मोहम्मद के साथ आई फोटो का बताया सच

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Weather Update: दिल्ली-बिहार समेत इन राज्यों में बदलेगी फिजा, मॉनसून अब दूर नहीं| Monsoon
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब