
सीकर. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनकर केंद्र से कांग्रेस की कमान संभालने के कयासों के बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस सवाल के जवाब को सोमवार के दिन फिर उलझा दिया। शेखावाटी दौरे पर आए सीएम ने इसे लेकर चूरू के राजगढ़ में अलग तथा सीकर के खोटिया गांव में अलग- अलग संकेत दिए। राजगढ़ में प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि देश में फासीवाद बढ़ रहा है। ऐसे में विपक्ष को मजबूर करना जरूरी है। इसके लिए आलाकमान उन्हें जो भी आदेश देगा उसे वे अनुशासित सिपाही की तरह मानेंगे। दूसरी तरफ खोटिया गांव में उन्होंने प्रदेश में कांग्रेस के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर अप्रत्यक्ष रूप से खुद को ही दावेदार बताया। उन्होंने चुटकी लेते हुए पत्रकारों से कहा कि क्या ये भी कोई पूछने वाला सवाल है? आप खुद ही 25 गांवों में सर्वे करवा लो। जिसे भी जनता चाहेगी वही मुख्यमंत्री होगा। उन्होंने मंच से भी कहा कि वे अपनी अंतिम सांस तक राजस्थान के लोगों की सेवा करेंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री के इन दोनों बयानों ने उनके कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के सवालों को फिर पेचीदा कर दिया है।
दोनों बयानों के अलग- अलग मायने
सीएम के दोनों बयानों के अलग अलग मायने भी निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक समीक्षकों का एक पक्ष इसे जहां उनके प्रदेश के मुख्यमंत्री बने रहने से जोड़कर देख रहा है तो दूसरे पक्ष का ये भी कहना है कि उनका राजगढ़ का बयान उनके कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने व खोटिया का बयान उसके साथ ही मुख्यमंत्री बने रहने का इशारा कर रहा है।
सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद से कयास
गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत की 23 अगस्त को कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात हुई थी। जिसके बाद से ही गहलोत को कांग्रेस की कमान संभालने की चर्चाओं ने जोर पकड़ रखा है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में सोनिया गांधी ने सीएम गहलोत को कांग्रेस के मुखिया का पद संभालने के लिए कहा है। जिसकी औपचारिक घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी।
राष्ट्रीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का किया उद्घाटन
सीएम गहलोत सोमवार को राजगढ़ व खोटिया में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के ब्लॉक स्तरीय खेलों का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने कई विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया।
यह भी पढ़े- गैंगस्टर के खिलाफ राजस्थान में NIA का सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन, क्यो पड़ रही रेड, क्या है पूरा मामला
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।