
सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर जिले में एक नाबालिग लड़की अपने ही घरवालों को नशीले पदार्थ से बेहोश कर पड़ोसी किशोर के साथ फरार हो गई। रात को जाते समय वह अपने साथ लाखों के जेवरात व 80 हजार नगद भी ले गई। सुबह उठे परिजनों को जब घर का सामान बिखरा हुआ व बेटी गायब मिली तो सबके होश ही उड़ गए। मामले में पिता ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बेटी की बरामदगी के साथ आरोपी पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई की मांंग की गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
7 तोले के जेवर व 80 हजार रुपए भी किए गायब
उद्योग नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट में पिता ने बताया कि उनकी बेटी छह जून की रात को घर से गायब हो गई थी। अगले सुबह उठकर देखा तो परिजनों को बेटी गायब होने के साथ घर का सामान बिखरा हुआ मिला। हर जगह तलाशने पर भी जब वह नहीं मिली तो पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद जब घर का सामान खंगाला गया तो कमरे की अलमारी और बक्से में रखे 7 तोला सोने के जेवरात गायब मिले। घर में रखे 80 हजार रुपए भी नहीं मिले। इसके बाद घरवालों ने सोमवार 20 जून 2022 के दिन मामले लड़की भगाने में FIR दर्ज कराई।
पड़ोसी ने खोला राज
पिता ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि घर में कैश और जेवर का पता चलने के बाद आरोपी के पड़ोसी दोस्त प्रदीप ने उनकी बेटी के उसके दोस्त बिट्टू के साथ जाने की बात बताई। उसने बताया कि उसके दोस्त ने उनकी बेटी को भगाने के लिए उसे ही एक थैली में नशीला पदार्थ दिया था। जो उसने एक पेड़ के नीचे रख दिया था। जिसे युवती ने ले जाकर भागने वाली रात को घरवालों को खिला दिया। सबके बेहोशी में चले जाने पर बिट्टू युवती को लेकर फरार हो गया। इस दौरान दोनों जेवर व नगदी भी साथ ले गए।
आरोपी के परिजनों ने दी धमकी
पिता का आरोप है कि मामले में जब आरोपी के परिजनों से बात की तो वे उल्टे धमकी देने लगे। आरोप है कि उसके भाई व मां ने साफ कह दिया कि वह बेटी की तलाश बंद कर दे। उन्होंने उसे ऐसी जगह छुपाया है कि वो उन्हें कभी नहीं मिल पाएगी। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।