घरवालों को नशीला पदार्थ पिलाकर पड़ोसी के साथ भागी किशोरी, लाखों के जेवरात भी घर से उड़ाए

राजस्थान के सीकर में नाबालिग ने पड़ोसी युवक के साथ भागने के लिए अपने घर वालों को नशीला पदार्थ पिलाकर किया बेहोश। फिर घर में रखी ज्वैलरी और कैश भी साथ लेकर भागी। परिजनों ने मंगलवार 21 जून को दर्ज कराई भगाने की रिपोर्ट.....

सीकर (sikar). राजस्थान के सीकर जिले में एक नाबालिग लड़की अपने ही घरवालों को नशीले पदार्थ से बेहोश कर पड़ोसी किशोर के साथ फरार हो गई। रात को जाते समय वह अपने साथ लाखों के जेवरात व 80 हजार नगद भी ले गई। सुबह उठे परिजनों को जब घर का सामान बिखरा हुआ व बेटी गायब मिली तो सबके होश ही उड़  गए। मामले में पिता ने उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बेटी की बरामदगी के साथ आरोपी पड़ोसी के खिलाफ कार्रवाई की मांंग की गई है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

7 तोले के जेवर व 80 हजार रुपए भी किए गायब
उद्योग नगर थाने में दर्ज रिपोर्ट में पिता ने बताया कि उनकी बेटी छह जून की रात को घर से गायब हो गई थी। अगले सुबह उठकर देखा तो परिजनों को बेटी गायब होने के साथ घर का सामान बिखरा हुआ मिला। हर जगह तलाशने पर भी जब वह नहीं मिली तो पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके बाद जब घर का सामान खंगाला गया तो कमरे की अलमारी और बक्से में रखे 7 तोला सोने के जेवरात गायब मिले। घर में रखे 80 हजार रुपए भी नहीं मिले। इसके बाद घरवालों ने सोमवार 20 जून 2022 के दिन मामले लड़की भगाने में FIR दर्ज कराई।

Latest Videos

पड़ोसी ने खोला राज
पिता ने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि घर में कैश और जेवर का पता चलने के  बाद आरोपी के पड़ोसी दोस्त प्रदीप ने उनकी बेटी के उसके दोस्त बिट्टू के साथ जाने की बात बताई। उसने बताया कि उसके दोस्त ने उनकी बेटी को भगाने के लिए उसे ही एक थैली में नशीला पदार्थ दिया था। जो उसने एक पेड़ के नीचे रख दिया था। जिसे युवती ने ले जाकर भागने वाली रात को घरवालों को खिला दिया। सबके बेहोशी में चले जाने पर बिट्टू युवती को लेकर फरार हो गया। इस दौरान दोनों जेवर व नगदी भी साथ ले गए। 

आरोपी के परिजनों ने दी धमकी
पिता का आरोप है कि मामले में जब आरोपी  के परिजनों से बात की तो वे उल्टे धमकी देने लगे। आरोप है कि उसके भाई व मां ने साफ कह दिया कि वह बेटी की तलाश बंद कर दे। उन्होंने उसे ऐसी जगह छुपाया है कि वो उन्हें कभी नहीं मिल पाएगी। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?