राजस्थान स्थित देश का प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर 11:30 घंटे तक बंद रहेगा: सिंजारा पर्व पर होगी विशेष सेवा पूजा

राजस्थान राज्य के सीकर जिला में विराजमान खाटू श्याम मंदिर में 30 जुलाई को  सुबह 4:30 से शाम 4:00 बजे तक नही होंगे दर्शन। इस दिन मंदिर साढ़े 11 घंटे के लिए बंद रहेगा, विशेष पूजा और श्रृंगार के कारण किया जाता है ऐसा..

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 28, 2022 5:51 AM IST / Updated: Jul 28 2022, 01:14 PM IST

सीकर. देश दुनिया में प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर 30 जुलाई को साढ़े 11 घंटे के लिए बंद रहेगा। दरअसल राजस्थान के पारंपरिक त्यौहार तीज पर बाबा खाटू श्याम की विशेष सेवा पूजा और श्रृंगार किया जाता है। ऐसे में इस बार तीज पर्व के 1 दिन पहले सिंजारा के मौके पर खाटू श्याम मंदिर को बंद रखा जाएगा। मंदिर कमेटी ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया है।

तीज पर्व के समय किया जाता है ऐसा
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभू सिंह चौहान ने बताया कि तीज पर्व के मौके पर मंदिर की सफाई और बाबा खाटू श्याम की विशेष सेवा पूजा के चलते मंदिर को सुबह 4:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक बंद रखा जाएगा। ऐसे में भक्तों से अपील है कि वह 4:00 बजे बाद ही दर्शन करने के लिए आए। गौरतलब है कि इससे पहले रामनवमी के पर्व पर बाबा खाटू श्याम का विशेष श्रृंगार और सेवा पूजा की गई थी। इस दौरान भी मंदिर को कई घंटों तक के भक्तों के दर्शनों के लिए बंद रखा गया था। दरअसल विशेष सेवा पूजा में खाटू श्याम मंदिर परिसर की सफाई की जाती है। इसके साथ ही मंदिर के गर्भ गृह में सफाई कर बाबा खाटू श्याम की प्रतिमा को नहला कर उनका तिलक भी किया जाता है। ऐसे में पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है। जिसके कारण मंदिर को भक्तों के दर्शनों के लिए बंद रखा जाता है। 

Latest Videos

जन्माष्टमी पर होती है बाबा श्याम की विशेष सजावट

अब जन्माष्टमी पर पर भी बाबा खाटू श्याम का विशेष श्रृंगार और सेवा पूजा की जाएगी। इस दौरान भी मंदिर को भक्तों के दर्शनों के लिए बंद रखा जा सकता है। वही जन्माष्टमी के मौके पर हर बार बाबा खाटू श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाता है। इसके साथ ही कई किलो का मावे का केक भी काटा जाता है।

यह भी पढ़े- अलवर में हनुमान मंदिर के पास फेंका मांस का टुकड़ा, उपद्रव होने से ठीक पहले हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?