खाटूश्याम हादसा: विवादों में घिरी मंदिर कमेटी के समर्थन में आए महंत व पुजारी, इस बात की दे दी चेतावनी

राजस्थान के सीकर में 8 अगस्त के दिन दर्शन के समय हुई भगदड़ में लोगों की जान जाने के बाद मंदिर कमेटी पर लगातार आरोप लगते रहे है। अब पहली बार इसके सपोर्ट में महंत व पुजारी सामने आ गए है, साथ ही कमेटी बनाकर दी आंदोलन की चेतावनी।

सीकर. राजस्थान के खाटूश्यामजी मंदिर में आठ अगस्त को भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत के बाद विवादों में घिरी श्रीश्याम मंदिर कमेटी के पक्ष में अब धार्मिक पीठों के पीठाधीश और पुजारी उतर आए हैं। जिले के विभिन्न मंदिरों के महंत, पुजारी और पीठाधीशों ने शहर के बोलता बालाजी मंदिर में सोमवार को एक बैठक की है। जिसमें श्रीश्याम मंदिर कमेटी का पक्ष लेने के साथ मंदिरों व मठों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक कमेटी बनाने का फैसला भी लिया है। जो देवी देवताओं की मूर्तियों के खंडन व अपमान तथा मंदिर की जमीनों पर अतिक्रमण सरीखे मुद्दों के खिलाफ आवाज मुखर करेगी।

श्याम मंदिर कमेटी दोषी नहीं, करेंगे आंदोलन
बैठक में लोहागर्ल के सूर्य मंदिर के पीठाधीश अवधेशाचार्य महाराज ने कहा कि खाटूश्यामजी में हुए हादसे में श्याम मंदिर कमेटी को दोषी नहीं माना जा सकता है। मेले में इंतजाम करना प्रशासन का काम है। कहा कि अगले महीने लोहागर्ल में भी सोमवती अमावस्या पर 25 लाख श्रद्धालु आएंगे। जिनके लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं नहीं है। उन्होंने कहा कि मंदिर के चढ़ावे से ही सारी व्यवस्थाएं करनी होती है। उन्होंने मंदिरों के लिए सरकार से अनुदान नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया। इसके साथ उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंदिरों की मूर्तियों को खंडित व अपमानित करने और मंदिर की जमीनों पर कब्जा करने सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर एक कमेटी बनाई गई है। जो प्रदेशभर के मंदिरों से संबंधित समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाएगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कमेटी के लिए जरुरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे।

Latest Videos

माधव स्कूल का भी उठा मुद्दा
बैठक में राजकीय माधव स्कूल का मुद्दा भी उठा। अवधेशाचार्य महाराज ने कहा कि माधव स्कूल की जमीन श्री कल्याण मंदिर के महंत विष्णु के पूर्वजों ने स्कूल संचालन के लिए किराए पर दी थी। जहां वेद विद्यालय संचालित किया जाना प्रस्तावित है। लेकिन, कोर्ट के आदेश के बावजूद भी उसके भवन को खाली नहीं किया जा रहा है। जो गलत है। गौरतलब है कि माधव स्कूल को नजदीकी स्कूल में मर्ज करने का प्रस्ताव शिक्षा विभाग ने बनाया था। जिसके खिलाफ शिक्षक संगठनों सहित विभिन्न संगठनों ने आंदोलन छेड़ रखा है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में आजादी के 75 वें साल पर सरकारी स्कूल में परोसी गई अफीम: एक दर्जन लोगों ने एक दूसरे से की मनुहार

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय